Job News: दरभंगा में 19 अक्टूबर को लगेगा रोजगार मेला, 12वीं पास को मिलेगी इतनी ज्यादा सैलरी

दरभंगा. शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए श्रम संसाधन विभाग रोजगार मेला का आयोजन कर रहा है. दीपावली से ठीक पहले फिर युवाओं को मौका मिलेगा. दरभंगा के अवर प्रादेशिक नियोजनालय के नियोजन पदाधिकारी मृणाल कुमार चौधरी ने बताया कि 19 अक्टूबर 2022 (बुधवार) को सुबह 10ः00 बजे से 04ः00 बजे तक जॉब कैंप लगेगा. श्रम संसाधन विभाग बिहार सरकार के तत्वावधान में संयुक्त श्रम भवन रामनगर लहेरियासराय आईटीआई के पास अवस्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय दरभंगा में शिवशक्ति बायोटेक्नोलॉजी भाग लेगी. उन्होंने कहा कि नियोजक द्वारा सेल्स ट्रेनी के कुल – 50 पदों पर नियुक्ति के लिए साक्षात्कर का होगा. जिसमें 12वीं पास और उससे ऊपर (12th & Above) उत्तीर्ण अभ्यर्थी की बहाली होगी.

Darbhanga News: इस जॉब कैंप के लिए अभ्यर्थियों की उम्र सीमा निर्धारित है.कितनी है उम्र सीमा

इस जॉब कैंप के लिए अभ्यर्थियों की उम्र सीमा निर्धारित है.
20 से 34 वर्ष तक के अभ्यर्थी इस कैंप में भाग लेंगे.
उन्होंने कहा कि उक्त जॉब कैंप से सफल अभ्यर्थियों को 7,000 रुपये और अन्य भत्ते प्रतिमाह प्रथम दो माह प्रशिक्षण अवधि के दौरान एवं प्रशिक्षणोंपरान्त 10,000 रुपये एवं अन्य भत्ते मिलेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उक्त जॉब कैम्प में नियोजक द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को बिहार के किसी भी जिले में रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा. इसलिए अभ्यर्थी अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर रोजगार के अवसर का लाभ उठा सकते है.

जॉब कैंप में आने से पहले निबंधन आवश्यक

नियोजन पदाधिकारी ने बताया की उक्त जॉब कैंप में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों का नियोजनालय में निबंधन अनिवार्य है . इच्छुक अभ्यर्थी भारत सरकार के NCS Protal (www.ncs.gov.in) पर जाकर खुद से या इस नियोजनालय में आकर निबंधन करा सकते हैं.

कौन से कागजात है जरूरी
मृणाल कुमार चौधरी ने कहा कि अभ्यर्थी अपना बायोडाटा, सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र, 05 रंगीन फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड एवं अन्य प्रमाण पत्र के साथ जॉब कैंप में भाग ले सकते हैं. जॉब कैम्प में भाग लेना पूर्णतः निःशुल्क है.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading