मधुबनी: मधुबनी ओपी के ओली टोला में आज 40 वर्षीय एक महिला मदीना खातून की निर्मम हत्या कर दी गई. पुलिस ने शव को सड़क के किनारे से बरामद किया है. महिला की हत्या गला दबाकर और सिर को ईट पत्थर से कूचकर की गई है. मृतका मदीना खातून की बेटी सुगी खातून ने कहा कि विकास ने उसकी मां की हत्या की है. विकास से उनकी मां का लेनदेन चलता था और दोनों के बीच संबंध भी था.
उन्होंने अपने बयान में कहा कि विकास ने ही उसके मां की बेरहमी से हत्या की है. उसके कार में खून भी लगा हुआ है. घर के पास से ही विकास का कार बरामद हुआ है. सुगी खातून ने कहा कि विकास उसकी मां की हत्या करके शव को फेंकने जा रहा था. इसी दौरान गाड़ी पंचर हो गई तो उसने सड़क के किनारे शव को फेंक दिया. वहीं, मदीना खातून के पति ने कहा कि विकास ने ही उनकी पत्नी की बेरहमी से हत्या की है. वह काफी दिनों से घर आता जाता था. दोनों के बीच मे रुपये का लेनदेन चलता रहता था.
सदर एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार सरोज ने कहा कि आज सुबह पुलिस को जानकारी मिली की मधुबनी ओ पी के ओली टोला में एक महिला का शव मिला है. मधुबनी ओपी की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. उन्होंने कहा कि महिला की बेरहमी से हत्या की गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस मामले में विकास नाम के एक युवक पर हत्या का आरोप लगा है. विकास की पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.





