पटना : पटना कॉलेज के कैंपस में छात्र संघ चुनाव की घोषणा से पहले मंगलवार को छात्रों के दो गुटों में ज’मकर मा’रपीट हुई। इस दौरान दोनों तरफ से ब’मबाजी और प’त्थरबाजी की बात भी सामने आ रही है।
छात्रों के दो गुटों में हुई प’त्थरबाजी में तीन छात्र घायल बताए जा रहे है। बताया जा रहा है कि पटना कॉलेज में ये झ’ड़प मिन्टो और जैक्शन हॉस्टल के छात्रों के बीच हुई है। इस घ’टना के बाद ह’ड़कंप मच गया।
कॉलेज कैंपस में ब’मबाजी और प’त्थरबाजी की घ’टना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और पूरे कैंपस में पुलिस बल की तै’नाती कर दी गई है।

मौके पर पहुंचे टाउन डीएसपी अशोक कुमार के मुताबिक मा’रपीट की घ’टना में शामिल सभी छात्र पटना यूनिवर्सिटी के मिन्टो, जैक्शन, नवदी और इकबाल हॉस्टल के छात्र हैं।
पुलिस का कहना है कि वि’वाद की वजह की जांच की जा रही है। पुलिस का मानें तो घ’टना को अंजाम छात्र संघ चुनाव में आपसी व’र्चस्व को लेकर दिया गया है।
हालांकि, पुलिस ने बमबाजी की घटना से इनकार किया है। पुलिस का कहना है कि इन लोगों को प’टाखा फोड़ा है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद पूरी जानकारी सामने आएगी। टाउन डीएसपी ने कहा कि इस मामले में स’ख्त का’र्रवाई की जाएगी।



