ब्राउन शुगर, स्मैक, कोकीन की पुड़िया बनाकर बेचने वाले शातिर मादक पदार्थ के लत वाले टीन एजर्स को खासकर बड़े घरों के बिगड़ैल लड़कों को मैक्सिकन गर्ल और चाइना कट नाम से कुख्यात नशीली पुड़िया मुहैया कराने लगे हैं। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, पटना, मुजफ्फरपुर, रांची, जमशेदपुर, धनबाद के बाद भागलपुर में मैक्सिकन गर्ल और चाइना कट वाली नशीली पुड़िया बेची जाने लगी है। इसके लती मादक पदार्थ बेचने वाले एजेंटों से इसकी ही डिमांड करने लगे हैं।
साठ सौ रुपये की खुराक वाली इन नशीली पुड़िया को मंहगी फैंटानिल हाइड्रोक्लोराइड नामक घातक मादक पदार्थ से तैयार किया जाता है। कहा जाता है कि एक बार इसकी एक पुड़िया का इस्तेमाल करने वाले लती फिर इसी नशीली पुड़िया लेने को आतुर रहते। मेक्सिकन गर्ल और चाइना कट के नाम से कुख्यात इस घातक नशीली पुड़िया नेपाली एजेंट नेपाल से सटे भारतीय इलाके में स्थानीय भारतीय एजेंट के जरिये चोरी-छुपे चलाए जा रहे लैब में तैयार कर रहे हैं।
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो सूत्रों की माने तो नेपाल सीमा से सटे सीमांचल के इलाके में चोरी-छुपे चलाए जा रहे ऐसे लैब में कोकीन और हेरोइन से फैंटानिल हाइड्रोक्लोराइड तैयार किये जा रहे हैं। नेपाल के रास्ते से बिना वैध दस्तावेज के भारतीय सीमा में प्रवेश कर दिल्ली समेत अन्य महानगरों तक पहुंचने वाले बांग्लादेशी, उज्बेकिस्तानी और नाइजीरियन नागरिकों ने वहां चलने वाले हुक्का बार समेत फार्म हाउस में संचालित नाइट पार्टियों में ऐसी नशीली पुड़िया को फैलाए जाने की बात सामने आ रही है। धीरे-धीरे अन्य शहरों में फैलने लगा है।




