मुजफ्फरपुर : डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से इसको लेकर वेबसाइट विकसित किया गया है।

बोर्ड की ओर से कहा गया है कि शैक्षणिक सत्र 2022-24 के प्रथम वर्ष में होने वाली नामांकन प्रक्रिया के लिए 21 से 28 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
फॉर्म भरने के दौरान अभ्यर्थियों को लागइन आइडी के रूप में रोल नंबर और पासवर्ड में उनकी जन्म तिथि अंकित करनी होगी। इसके बाद कॉमन एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा। इसमें उनकी जानकारी दी गई होगी।

अभ्यर्थियों की ओर से भरे गए इसी फार्म के आधार पर बिहार बोर्ड की ओर से प्रथम चयन सूची जारी की जाएगी। बताया गया है कि पहली सूची नौ नवंबर को जारी की जाएगी।
इसके आधार पर 10 से 16 नवंबर तक आवंटित प्रशिक्षण संस्थानों में करा सकेंगे। वहीं बोर्ड की ओर से दूसरी चयन सूची 23 नवंबर को जारी की जाएगी।
इस आधार पर स्टूडेंट्स आवंटित संस्थानों में 24 से 25 नवंबर तक नामांकन करा सकेंगे। वहीं सीटें रिक्त रहने की स्थिति में बोर्ड की ओर से तीसरी चयन सूची 28 नवंबर को जारी की जाएगी। इस आधार पर संस्थानों में 29 से 30 नवंबर तक नामांकन होगा।



