छठ व्रतियों तक पूजन साम्रगी पहुंचाएगा डाक विभाग, प्रीमियम डिजाइनर सूप के साथ मिलेगी एक साड़ी

चहुं ओर भक्ति भाव से भरे गीत गूंज रहे हैं। वातावरण में छठ के गीत घुलने लगे हैं, कांच ही बांस के बहंगिया, बहंगी लचकत जाए…। विशेष रूप से बिहार और पूर्वांचल में मनाया जाने वाला सनातन आस्था का महापर्व, जो अब इन सीमाओं को लांघता हुआ विदेश तक अपनी पहुंच बना चुका है। 28 अक्टूबर से महापर्व का चार दिवसीय अनुष्ठान शुरू हो रहा है तो डाक विभाग ने भी पूरी तैयारी की है, ताकि व्रतियों को पूजन सामग्री आदि समय पर उपलब्ध करा सके।

Chhath Puja 2022 Date 28 October and Shubh Muhurat in India Chhath Puja kab  hai Chhath Puja 2022 Latest Update | Chhath Puja 2022 Date: 28 अक्टूबर को  नहाय-खाय से शुरू होगापूजन सामग्री में ये चीजें होंगी शामिल

बुधवार को भारतीय नृत्य कला मंदिर से इसकी शुरुआत कर दी गई। बिहार डाक परिमंडल ने राज्य के बुनकर, कुम्हार, चित्रकार आदि को भी इससे जोड़ा है, ताकि व्रत में काम आने वाली सामग्री सजाकर व्रतियों तक पहुंचाई जा सके। पोस्टमास्टर जनरल (पूर्वी प्रक्षेत्र) मनोज कुमार ने कहा कि छठ करने वाले श्रद्धालु देश के साथ विदेश में भी हैं। चूंकि छठ की पहचान विशेष रूप से बिहार से है, इसलिए डाक विभाग का प्रयास है कि यहां की सामग्री व्रतियों तक पहुंचा सके। पूजन सामग्री में सूप, केराव, पंचमेवा, सिंदूर, कपूर, हुमाद, अलता, अगरबत्ती, गरीगोला, गंगाजल, अरवा चावल, सुपारी, रूई की बत्ती सहित अन्य वस्तुएं शामिल हैं। सभी सामग्रियों को सूप में सजा कर दिया जाएगा। श्रद्धालु अपने नजदीकी डाकघरों से पूजन सामग्री ले सकते हैं।

अपर आयुक्त (जीएसटी) असलम हसन ने कहा कि छठ व्रतियों को इस नई सेवा का बहुत लाभ मिल सकेगा। आयकर आयुक्त, पटना रिंकू सिंह ने डाक विभाग की इस पहल की सराहना की। सिनी शोष्य ने कहा कि स्टार्टअप के तहत दो वर्षों से छठ के लिए पूजन सामग्री पर काम कर रही थी, अब यह मूर्त रूप ले चुका है। मुख्य डाक महाध्यक्ष किशन कुमार शर्मा ने  कहा कि लोक आस्था के महापर्व छठ में पूजन सामग्रियों को एक ही स्थान पर डाकघर के माध्यम से उपलब्ध कराया जा रहा है।  यह पटना जीपीओ, बांकीपुर एवं लोहियानगर में बिक्री के लिए उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि देश आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इस क्रम में विशेष रूप से युवा वर्ग के लिए डाक विभाग सभी प्रकार की सुविधा बहुत कम दर पर उपलब्ध कराएगा।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading