उत्तराखंड. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज से उत्तराखंड के दो दिन के दौरे पर हैं. वो सुबह केदारनाथ धाम पहुंच चुके हैं.उन्होने सबसे पहले केदारनाथ में बाबा केदार के दर्शन और जलाभिषेक किया. इस दौरान पीएम मोदी हिमाचल की महिलाओं के दी गई परंपरागत ड्रेस पहने दिखे. दीपावली के पहले उत्तराखंड पहुंचे पीएम मोदी राज्य को चार बड़ी योजनाओं का तोहफा दे रहे हैं. इसमें गौरीकुंड से केदारनाथ रोपवे, गोविंदघाट से हेमकुंड रोपवे, माणा-माणापास राष्ट्रीय राजमार्ग चौड़ीकरण और जोशीमठ-मलारी राष्ट्रीय राजमार्ग चौड़ीकरण जैस चार बड़े प्रोजेक्ट शामिल हैं.
गौरीकुंड से केदारनाथ रोपवे
इस रोपवे की लंबाई 9.7 किलोमीटर है. इसके लिए पीएम मोदी ने 1267 करोड़ का बजट दिया है. इस रोपवे के बनने से केदारनाथ की कठिन यात्रा बेहद आसान हो जाएगी. अभी छह से सात घंटे में पूरी होने वाली ये यात्रा रोपवे के जरिए आधे घंटे में पूरी हो जाएगी. साथ ही दुर्घटना की संभावनाएं भी कम हो जाएंगी.
गोविंदघाट से हेमकुंड रोपवे
इस रोपवे की कुल लंबाई 12.40 किलोमीटर है. ये रोपवे 1163 करोड़ की लागत से बनकर तैयार होगा. अभी गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब की दूरी तय करने में 36 घंटे लगते हैं जो रोपवे के बनने से महज 45 मिनट में पूरी हो जाएगी. इस रोपवे के बनने से हेमकुंड साहिब आने वाले सिख श्रद्धालुओं के साथ ही स्थानीय निवासियों को भी बड़ा फायदा मिलेगा. बेहद कठिन सफर आसान हो जाएगा.
माणा-माणापास राष्ट्रीय राजमार्ग चौड़ीकरण
इस नेशनल हाईवे की कुल लंबाई 51 किलोमीटर है. इसकी कुल लागत 574 करोड़ है. इसके बनने से भारत-चीन सीमा से लगे इस सीमांत इलाके में रोड कनेक्टिविटी बढ़िया हो जाएगी. आम लोगों के साथ ही सेना के भारी वाहनों की सीमा तक पहुंच आसान हो जाएगी. साथ ही पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.

इस नेशनल हाईवे की कुल लंबाई 61.64 किलोमीटर है. इसे चौड़ा करने के लिए 422.68 करोड़ का बजट रखा गया है. इस हाईवे के चौड़ीकरण से सीमांत इलाके में पर्यटन के साथ ही आर्थिक गतिविधियां भी बेहद आसान हो जाएंगी.

