पटना. बिहार के सूखा प्रभावित लोगों को लिए बड़ी खबर है. राज्य के 11 जिलों के सभी सूखा प्रभावित परिवारों को छठ पूजा से पहले सहायता राशि पहुंचाने का निर्देश सीएम नीतीश कुमार ने दिया है. नीतीश कुमार ने प्रभावित सभी 11 जिलों के डीएम से बात कर इस बात का आश्वासन लिया कि छठ पूजा से पहले सभी प्रभावित परिवारों तक मदद राशि जरूर पहुंचा दी जाए. इस मौके पर नीतीश कुमार ने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए बताया कि कोई भी परिवार छूटे नहीं, इसका विशेष ध्यान रखा जाए.

पहले दिन नीतीश कुमार ने 72 करोड़ राशि पहुंचवाई
सूखा प्रभावित जिलों के प्रभावित परिवारों तक मदद पहुंचाने के लिए विशेष सहायता और वितरण की शुरुआत करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने पहले दिन 72 करोड़ से अधिक की राशि प्रभावित परिवारों तक पहुंचवाई. सूखा ग्रस्त हर परिवार को 3500 रु की राशि उनके बैंक अकाउंट में भेजी जा रही है. सीएम नीतीश कुमार ने सभी अधिकारियों को कहा है कि परिवारों के बैंक अकाउंट में सीधा पैसा भेजा जाए.

11 जिलों के 96 प्रखंडों के परिवारों को मिलेगी सहायता
सूखा से प्रभावित हुए जिलों के सर्वे के बाद 11 जिलों को सूखा प्रभावित घोषित किया गया है. सूखा प्रभावित जो जिले हैं उसमें जहानाबाद, गया, औरंगाबाद, शेखपुरा, नवादा, मुंगेर, लखीसराय, भागलपुर, बांका, जमुई और नालंदा जिला शामिल है. इन जिलों के 96 प्रखंडों के 937 पंचायतों के 7841 राजस्व गांवों के सभी टोलों और बसावटों के हर परिवारों को यह मदद राशि देने की घोषणा की गई है. उन सभी 11 जिलों में रहने वाले वैसे व्यक्ति जो सूखा से प्रभावित हुए हैं, वो अपना रजिस्ट्रेशन जरूर करवा लें ताकि सहायता राशि छठ तक मिल सके.




