झारखंड: राजधानी रांची के रातु थाना क्षेत्र से पुलिस का मुखबिर लापता है. 5 दिनों से लापता शख्स का अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. मुखबिर राजा न सिर्फ रांची बल्कि हजारीबाग और चतरा पुलिस के लिए भी काफी अहम था. पिछले कुछ दिनों पूर्व ही मुखबिर के इनपुट पर ही 5 टीपीसी उग्रवादियों की गिरफ्तारी कराई गई थी. ऐसे में सवाल है की कही मुखबिर के अपहरण में कही टीपीसी उग्रवादियों का हाथ तो नहीं हालांकि पुलिस अब तक मुखबिर राजा साहेब की तलाश कर रही है.
अपने अपहरण की जानकारी राजा ने खुद ही मैसेज के जरिए पिठौरिया थाना को को दी थी जिसके बाद मामले में रातु थाने में सनहा दर्ज किया गया था और रातु पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी लेकिन कोई जानकारी न मिलने के बाद मामले में एफआईआर दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार राजा पिछले 5 दिनों से लापता है. परिजनों ने पुलिस को जो जानकारी दी है उसके अनुसार 17 अक्तूबर को पुलिस की रेड की बात कहकर राजा अपने घर से निकला था और साथ ही उसने ये भी कहा था कि वो जंगल में जा रहा है, इस वजह से उसका फोन नहीं लगेगा.
राजा ने जाते वक्त अपनी पत्नी से फटे पुराने कपड़े मांगे थे जिसे पहन कर ही वो अपने घर से बाइक से निकला था ताकि उसे कोई पहचान न सके. जिसके बाद से देर शाम से राजा के चारो मोबाइल स्विच ऑफ बता रहे थे. इसके बाद उसकी पत्नी ने अपने पति के अपहरण की आशंका जताते हुए रातु थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है.




