गोपालगंज.शराबबंदी वाले बिहार में यूपी से लगातार हो रही शराब की तस्करी को रोकने के लिए मद्य निषेध विभाग ने नया प्लान तैयार किया है. गोपालगंज में यूपी के सीमावर्ती इलाकों में सात नये चेक पोस्ट बनाये गए हैं. उत्पाद विभाग की ओर से बनाये गये चेकपोस्ट पर यूपी से आने वाली गाड़ियों की सख्ती के साथ जांच की जायेगी. यहां टीम 24 घंटे तैनात की गयी है, जो यूपी से आने वाली गाड़ियों की बारीकी से जांच करेगी. इससे पहले कुचायकोट थाने के बलथरी गांव के पास एनएच-27 पर एकमात्र चेकपोस्ट था. जिन इलाकों में नये चेकपोस्ट बनाये गये हैं, वहां पर पुलिस जांच करती थी, लेकिन उत्पाद विभाग ने नये चेकपोस्ट बनाये और टीम की तैनाती की गयी है.
उत्पाद विभाग के अफसरों की माने तो चेकपोस्ट बनाये जाने के बाद से लगातार शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. यूपी से शराब के नशे में आने वाले लोगों की जांच के लिए ब्रेथ एनालाइजर के साथ टीम तैनात की गयी है. नये चेकपोस्ट बनाये जाने के बाद शराब तस्करों को पकड़ने में सफलता भी मिल रही है.
उत्पाद विभाग की ओर से गोपालगंज जिले के कटेया थाने के पकहां, कटेया थाने के भागीपट्टी, कटेया थाने के समउर, भोरे थाना इलाके के भेंगारी, विजयीपुर थाने के पगरा, मीरगंज थाने के एकडंगा और कुचायकोट थाने के नरहवां गांव के पास चेकपोस्ट बनाये गये हैं.
यूपी से होती है शराब की तस्करी
बिहार के पड़ोसी राज्य यूपी से लगातार शराब की तस्करी हो रही है. उत्पाद विभाग की टीम और स्थानीय पुलिस लगातार कार्रवाई भी कर रही है. उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि पहले यूपी-बिहार के बलथरी के पास चेकपोस्ट बना था. लेकिन अब सात अन्य जगहों पर भी चेकपोस्ट पर उत्पाद टीम को तैनात किया गया है, जो पड़ोसी राज्य से आनेवाले वाहनों की लगातार जांच कर रही है.




