दीपावली के रात अपराधियों के तांडव ने ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र को दहलाया, जहां एक ओर अपराधियों ने डाकघर के अंदर सोए गार्ड की गला रेत कर हत्या कर दी. वहीं, सौ गज की दूरी पर अपराधियों ने एक युवक को गोली मार घायल कर दिया.
जानकारी के अनुसार, मुंगेर जिला अंतर्गत ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र में सोमवार की देर रात अपराधियों द्वारा डाकघर में सो रहे रात्रि प्रहरी शेखपुरा जिला निवासी 59 वर्षीय श्याम देव प्रसाद महतो की गला रेत कर हत्या कर दी. दूसरी ओर, आपसी विवाद में बद्दी पाड़ा निवासी शंकर राम का 24 वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार को अपराधियों द्वारा गोली मारकर घायल कर दिया गया, जिसका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार होने के बाद गंभीर अवस्था में भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया.
जानकारी के अनुसार, रोजाना की तरह सोमवार रात को कॉलोनी थाना क्षेत्र के नगरपालिका के सामने डाकघर में 59 वर्षीय श्याम देव प्रसाद महतो ड्यूटी पर था. मंगलवार की सुबह डाकघर खोलने के लिए कर्मी डाकघर के मुख्य गेट पर गए. जब गार्ड ने गेट नहीं खोले तो कर्मी ने कई बार हल्ला किया. अंदर से कोई आवाज नहीं आई तो डाक कर्मी ने स्थानीय पुलिस को इस बात की सूचना दी.
सूचना मिलने पर पहुंचे पुलिस ने डाक घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ा और अंदर गए तो देखा कि प्रहरी श्याम देव महतो खून से लथपथ बिस्तर पर पड़ा था, जिसके बाद पुलिस के द्वारा हत्या के कारणों का जांच शुरू कर दी गई है.
घटना की जानकारी मिलते ही सदर एसडीपीओ राजेश कुमार भी घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की जांच की. उन्होंने बताया कि एक वृद्ध का गला रेत कर हत्या की गई है. पुलिस जांच कर रही है. स्पेशल टीम को भी बुलाया गया है. उन्होंने रात्रि में गोलीबारी मामले में भी बताया कि हत्या और गोलीबारी मामले का जांच की जा रही है. एसडीपीओ राजेश कुमार, जमालपुर ने बताया कि जिस नाइट गार्ड की हत्या हुई है, उसका 8 माह बाद सेवानिवृत्ति होनी थी. पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है.


