मुजफ्फरपुर : हर साल की भांति इस वर्ष भी बंगाली पूजा कमेटी की ओर से गन्नीपुर कलमबाग चौक स्थित श्री श्री श्यामा काली मंदिर में धूमधाम से हुई। इस दौरान बंगाली विधि-विधान से मां काली की भव्य पूजा और आरती की गई।
इसमें शहर ही दूर-दराज ग्रामीण क्षेत्रों से बंगाली समुदाय के लोगों ने बड़ी संख्या में बढ़चढ़ हिस्सा लिया और मां काली की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
वहीं आरती के बाद श्रद्धालुओं के बीच मां का प्रसाद वितरण किया गया। इसके साथ ही 25 अक्टूबर को रात्रि आठ बजे विशेष रूप से बंगाली रीति-रिवाज से प्रसिद्ध धुनुची आरती होगी।
बंगाल की झांकियां भक्तों को मंत्रमुग्ध करेंगे। विशेषकर महिलाएं व पुरुष हाथों में आग लेकर मां की आरती उतारंगे, जो आकर्षण का केंद्र होगा।
जबकि 26 अक्टूबर को संख्या 7:30 बजे मंदिर परिसर में प्रसाद व महाभोग का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर प्रधान पुरोहित भरत चक्रवर्ती, वंश चक्रवती, मिंटू कुमार, शशि साहा, आनंद कुमार साहा, रामकृष्ण पाल, सुमित कुमार, छोटू, मोहित चक्रवती, रोहित वर्मन, आकाश सिंह, नारायण शिकदार, प्रशांत वैशाख, विकास सिंह, शम्मी शिकदार सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।








