जिले के श्यामपुर भटहां थाना क्षेत्र के नयागांव लच्छू टोला में प्रेम प्रसंग को लेकर पिता, भाई और चाचा ने मिलकर पुलिस ने 19 वर्षीया युवती की पीट-पीटकर हत्या कर दी। वहीं साक्ष्य छिपाने के लिए शव को गांव स्थित पोखर के पास फेंक दिया। स्थानीय लोगों की सूचना मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की। ग्रामीणों से पूछताछ के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। स्वजनों की पहचान के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम बाद स्वजनों को स्वजनों को सौंप दिया।
पुलिस जांच में पर्दाफाश
पुलिस ने जब तहकीकात शुरु की तो मामला आनर किलिंग का निकला। इसके बाद पुलिस ने मृतका रूबी के पिता वीरेंद्र पंडित, चंद्रभूषण पंडित और भाई मनजीत पंडित को गिरफतार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने इसकी पुष्टि की हैं। बताया गया है कि युवती का अपने गांव के ही एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती अपने प्रेमी के साथ शादी करना चाहती थी। लेकिन उसके पिता और भाई को यह मंजूर नहीं था। जबकि युवती बगावत पर उतारू थी।
लिहाजा पिता, चाचा और भाई ने दो दिन पूर्व उसकी पीट पीट कर हत्या कर दी। साथ ही शव को गांव स्थित पोखर के पास फेंक दिया। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पीट- पीटकर हत्या का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने तहकीकात शुरु की तो मामला आनर किलिंग का निकला। इसके बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।




