बगहा में पटाखा जलाने व जुआ खेलने के दौरान ज’मकर मा’रपीट, 24 लोग ज’ख्मी

दिवाली पर्व पर अलग-अलग जगहों पर हुई मारपीट में दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। बगहा नगर के शास्त्री नगर में हुए मारपीट में चार लोग जख्मी हो गए। बताया जा रहा है, कि दूसरे पक्ष के साहेब सहनी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे अनुमंडलीय अस्पताल बगहा लाया गया। जहां स्थिति को गंभीर देखते हुए जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया ।

दिवाली पर रात 10 बजे के बाद पटाखे फोड़ने पर होगी कार्रवाही, सरकार ने दी  निर्देश | Action will be taken on bursting of firecrackers after 10 pm on  Diwali, the governmentवहीं इस मारपीट में साहेब के दोस्त आनंद कुमार भी जख्मी हो गया। जिसका अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज किया गया। इधर बगहा एक प्रखंड के बेलवा डूंगरी गांव में दिवाली पर बच्चों के झगड़ा को लेकर घरवाले आपस में भिड़ गए । जिसमें अशोक सहनी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। अशोक ने बताया कि विनोद चौधरी ने लाठी से मार मार कर जख्मी कर दिया। इसके साथ ही मारपीट के अलग-अलग मामले में रीना देवी और विवेक कुमार को जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया गया है। इन लोगों का इलाज जीएमसीएच में चल रहा है।

दीपावली की पूरी रात इलाज के लिए आते रहे मरीज 

अनुमंडल अस्पताल के डॉक्टर जियाउल हक ने बताया कि सोमवार को तकरीबन रात 10 बजे से ही मारपीट के मरीज आते रहे। मरीजों का आने का सिलसिला सुबह छह बजे तक चलता रहा। इस मारपीट में रामेश्वर कुमार, नंद लाल यादव, बिंदा लाल, सुरेश चौधरी चंदा देवी अशफाक अहमद, सूरज कुमार, अनीता देवी, अनार देवी, सोहेल अख्तर, पार्वती देवी, संगीता कुमारी, सीता देवी, संजू देवी, रंजन कुमार, विनय कुमार, सरोज देवी, ममता कुमारी का इलाज किया गया। डॉक्टर ने बताया कि किसी के हाथ में चोट आई थी तो किसी का सर फूटा था। बताया जा रहा है कि मारपीट पटाखा जलाने और जुआ को लेकर घटित हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading