मुजफ्फरपुर : आज सूर्य ग्रहण लग रहा है. सूर्य ग्रहण के दौरान कुछ विशेष चीजों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. मुजफ्फरपुर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित राघवेंद्र मिश्र बताते हैं कि मिथिला पंचांग के अनुसार 25 अक्टूबर को शाम 4:42 से 5:08 तक सूर्य ग्रहण रहेगा. सूर्य ग्रहण की स्थिति में सूतक काल 12 घंटे पूर्व ही शुरू हो जाता है. आज भोर के 4:42 से सूतक काल प्रारंभ है. पंडित राघवेंद्र मिश्रा के मुताबिक, बनारसी पंचांग के अनुसार सूर्य ग्रहण समाप्ति की अवधि संध्या के 4:42 से संध्या 5:22 मिनट तक रहेगा. मुजफ्फरपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, सीतामढ़ी और आसपास के क्षेत्रों में मिथिला पंचांग ही अधिक प्रभावशाली है.
सूर्य ग्रहण और सूतक काल के दौरान भोजन, पूजा, नींद से सोना और मल मूत्र त्याग वर्जित है. इस दौरान सिर्फ जाप, भजन और हवन किया जा सकता है. ग्रहण के दौरान किए गए जाप से तुरंत सिद्धि योग की प्राप्ति भी होती है. इस दौरान जिस मंत्र का जाप किया जाता है, उसे सिद्धि प्राप्त होने की संभावना बढ़ जाती है. सूर्य ग्रहण को हमें अपनी आंखों से नहीं देखना चाहिए. सूर्य ग्रहण के दौरान घर में ही रहने का प्रयास करें. ग्रहण देखने से मनुष्य पर अच्छा प्रभाव नहीं पड़ता है, इसलिए कोशिश करें यह ग्रहण नहीं देखें.
ग्रहण समाप्त होने के बाद ये काम जरूर करें
ग्रहण समाप्त होने के पश्चात घर को साफ कर, देवता स्थान की सफाई कर, देवताओं के पुष्प और वस्त्र बदलकर ही पूजा पाठ करे. ग्रहण के दौरान या विशेष ध्यान रहे की भोजन नहीं किया जाए, ना ही नींद से सोया जाए और ना ही किसी देवता का स्पर्श हो. सूर्य ग्रहण की प्रक्रिया एक खगोलीय विधि है, जिसके प्रभाव मनुष्य के ऊपर सीधे तौर पर पड़ता है. ग्रहण के दौरान जाप करने से विशेष लाभ मिलता है. ज्योतिष विद्या में भी सूर्य ग्रहण का विशेष स्थान है. ग्रहण लगने के कारण कई प्रकार के फेरबदल मानवीय जीवन में संभव है.




