Blockbuster Kantara बनी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म KGF 2 का रिकॉर्ड तोड़ा

ऋषभ शेट्टी की ब्लॉकबस्टर कांतारा आए दिन एक नया रिकॉर्ड तोड़ रही है। पिछले महीने 30 सितंबर को रिलीज हुई कांतारा का बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस जारी है। दुनियाभर में इस कल्चरल मास्टरपीस को दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। अब इस फिल्म ने एक नया रिकॉर्ड कायम कर साल की सबसे चर्चित फिल्म KGF2 का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है।

Kantara Trailer Kannada Film Releases In Hindi Dubbed On Friday IMDb Rating  Bollywood । Kantara: हफ्ते भर बाद भी इस फिल्म की IMDb रेटिंग है 9.7, देखने  वालों का चकरा रहा दिमागकन्नड़ इंडस्ट्री की सबसे बड़ी फिल्म बनी कांतारा

कांतारा  एक कन्नड़ फिल्म है जिसे बाद में अन्य भाषाओं में रिलीज किया गया है। कांतारा चर्चित बैनर होमवाले के निर्देशन में बनी है। ये इस बैनर तले बनने वाली इस साल की दूसरी फिल्म है। इससे पहले ये बैनर ब्लॉकबस्ट हिट फिल्म KGF2 का निर्देशन कर चुका है। अब इस बैनर की दूसरी फिन्म कांतारा भी ब्लॉकबस्टर साबित हुई है। यही नहीं अब कांतारा ने व्यूरशिप की रेस में KGF2 को पछाड़ दिया है। होमबाले फिल्म्स की ओर से ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी गई है। ट्वीट में लिखा है, ‘कांतारा कर्नाटक में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बन चुकी है। हम आपके सपोर्ट से अभिभूत हैं।’ जानकारी के लिए बता दें कांतारा से पहले एक्टर यश की फिल्म KGF2 के नाम ये रिकॉर्ड था लेकिन कांतार को मिल रहे शानदार फुट फॉल ने उनके रिकॉर्ड को धवस्त कर दिया है।

विदेशों में भी बना डाला ये रिकॉर्ड 

कई भाषाओं में रिलीज हुई  कांतारा विदेशी बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के इतने दिनों के बाद भी छाई हुई है। इस फिल्म की विदेशों में कमाई जारी है। बता दें, रिपोर्ट्स के मुताबिक कांतारा ने अमेरिकी बॉक्स ऑफिस में 1 मिलियन डॉलर की कमाई कर ली है। इस तरह से ये फिल्म यूएसए (खासकर नॉर्थ अमेरिका) में KGF2 के बाद सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी कन्नड फिल्म बन गई है। इस बात की जानकारी रमेश बाला ने ट्वीट कर शेयर की है।

कांतारा को मिलनी चाहिए ऑस्कर्स नॉमिनेशन 

कांतारा मूवी की फैन लिस्ट में सिनेप्रमियों के अलावा कई सेलेब्स भी शामिल हो गए हैं। हाल ही में कंगना रनोट ने कांतारा फिल्म की तरीफ को लेकर एक पोस्ट भी लिखा था, ‘मुझे लगता है कि कांतारा को अगले साल ऑस्कर्स में एंट्री मिलनी चाहिए, मुझे पता है कि साल बाकी है और बेहतर फिल्में आ सकती हैं। लेकिन ऑस्कर से ज्यादा ये जरूरी है कि दुनियाभर में भारत का प्रतिनिधित्व सही तरीके से होना चाहिए।’ कंगना के अलावा डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने भी कांतारा की खूब तारीफ की। इसे लेकर उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘ऋषभ शेट्टी की मास्टरपीस फिल्म कांतारा अभी देखी। बस एक शब्द है कहने के लिए वाओ। कमाल का अनुभव। जितना जल्द संभव हो इसे देखिए।’

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading