सीतामढ़ी। कन्हौली थाना क्षेत्र के विशनपुर आधार पंचायत अर्तगत अररिया गांव के आलू व्यवसाई गोपाल साह से 12 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार की ह’त्या ब’दमाशों ने कर दी। किशोर का श’व सोनबरसा थाना क्षेत्र के जयनगर पंचायत के कचहरी पुर गांव स्थित झिम नदी के किनारे मिला।
श’व मिलने से क्षेत्र में स’नसनी फै’ल गई । ग्रामीणों ने श’व को देखकर इसकी सूचना सोनबरसा पुलिस को दी। घ’टना की सूचना पर मृ’त किशोर के स्वजन व ग्रामीण भी वहां पहुंचे और श’व की पहचान की
मृ’तक के स्वजन व ग्रामीण अररिया चौक स्थित एनएच 77 पर श’व को रखकर जाम कर दिया। सड़क पर टा’यर ज’लाकर वि’रोध प्र’दर्शन किया। जा’म के कारण दोनों ओर वाहनों की लं’बी क’तार लग गई।
सूचना पर डीएसपी सुबोध कुमार, इंस्पेक्टर अरुण कुमार, थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, कन्हौली थानाध्यक्ष राम विनय कुमार, भुतही ओपी प्रभारी रविकांत कुमार, बथनाहा के जमादार रंजीत कुमार के साथ भारी संख्या पुलिस बल के साथ जाम स्थल पर पहुंचकर मृ’तक के स्वजनों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीण व स्वजन ह’त्यारों की गि’रफ्तारी की मांग करते रहे।
मौके पर पूर्व प्रमुख सह जिला पार्षद संजय कुमार मुखिया पुत्र मो जिलानी, जयनगर पंचायत के मुखिया ललित नारायण पंडित, पूर्व पंसस उपेंद्र कुमार, जग्रन्नाथ कुमार ने मृ’तक के स्वजनों को समझा बु’झाकर जाम समाप्त कराया।
उसके बाद पुलिस ने श’व को पो’स्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृ’तक के पिता के बयान पर प्रा’थमिकी दर्ज की गई है। जिसमें दो नामजद के अलावा एक अ’ज्ञात को आ’रोपित किया गया है।
पुलिस त्व’रित ’करवाई करते हुए एक आ’रोपित को गि’रफ्तार कर लिया है। मृ’तक के पिता ने बताया कि रविवार को तीनों आ’रोपित उसकी दुकान पर आकर 5500 सौ रुपये की मांग की। जहां गोपाल साह के बड़े पुत्र से तीनों की कहा सुनी हो गई।
शाम में पुनः तीनों पहुंचे और कहा कि पैसे दे दो। गोपाल ने कहा अभी व्यवसाय का समय है बाद में बात करेंगे । करीब 9 बजे तीनों आ’रोपित उसके घर पर पहुंचे और रोहित को उठाकर बाइक पर चढ़ा लिया और बोला कि चलो अपने फुआ यहां कोहबरबा गांव।
रात बीतने पर स्वजनों की रोहित की चिं’ता स’ताने लगी। इसी बीच गोपाल की बहन ने फोन पर बताया कि रोहित उसके घर है। तब गोपाल और उनका परिवार निश्चिंत हो गया। सुबह जब लोगों ने फेस बुक पर रोहित के श’व की तस्वीर देखी तो को’हराम म’च गया। बताया जाता है कि रं’गदारी नहीं देने पर घ’टना को अं’जाम दिया गया है।


