बिहार के यात्रियों के लिए खुशखबरी है. अगर आप लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा में घर आना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है. भारतीय रेलवे के द्वारा छठ पर्व के मद्देनजर यात्री की सुविधा व सहूलियत के लिए एक जोड़ी मेल सप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन शुरू कर दी गई है. एक जोड़ी सप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन पटना से थावे और थावे से पटना के लिए चलाई जा रही है. त्योहारों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ हो जाती है. इसको ध्यान में रखते हुए यात्री की सुविधा के लिए अप और डाउन पटना-थावे-पटना पूजा स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. यह ट्रेन 13 नवंबर तक चलेगी.

पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल ने त्योहार को देखते हुए एक जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. त्यौहार में यात्रियों को भीड़ का सामना न करना पड़े, इसके लिए रेलवे की यह स्पेशल ट्रेन 13 नवम्बर तक 24 फेरों में चलेगी.
नोट कर लें ट्रेनों के आने जाने का समय
पटना जंक्शन से गाड़ी संख्या -03215 पटना–थावे पूजा विशेष मेमू गाड़ी 13 नवम्बर, 2022 तक प्रति दिन पटना से 12:10 बजे प्रस्थान कर फुलवारी शरीफ से 12 :22 बजे, पाटलिपुत्रा से 12:45 बजे, दीघा ब्रिज हाल्ट से 12:51 बजे, दिघवारा से 13:52 बजे, छपरा ग्रामीण जंक्शन से 15:00 बजे, खैरा से 15:13 बजे, मढ़ौरा से 15:32 बजे, मसरख से 15:48 बजे, राजपट्टी से 16:03 बजे, दिघवा डुबौली से 16:18 बजे, सिधवलिया से 16:35 बजे, रतन सराय से 16:48 बजे, गोपालगंज से 17:17 बजे छूटकर थावे 17:40 बजे पहुंचेगी.

वापसी यात्रा में 03216 थावे–पटना पूजा विशेष मेमू गाड़ी 13 नवम्बर, 2022 तक रोज़ाना थावे से 18:25 बजे प्रस्थान कर गोपालगंज 18:35 बजे, रतन सराय से 18:58 बजे, सिधवलिया से 19:12 बजे, दिघवा डुबौली से 19:33 बजे, राजपट्टी से 19:49 बजे, मसरख से 20:02 बजे, मढ़ौरा से 20:29 बजे, खैरा से 20:44 बजे, छपरा ग्रामीण जंक्शन से 21:10 बजे, दिघवारा से 21:32 बजे, दीघा ब्रिज हाल्ट से 23:00 बजे, पाटलिपुत्रा से 23:10 बजे, फुलवारी शरीफ से 23:35 बजे प्रस्थान कर पटना 23:45 बजे पहुंचेगी.




