मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से चल रही स्नातक प्रथम वर्ष की परीक्षा दो नंबर को पूर्व से निर्धारित केंद्रों पर होगी। विश्वविद्यालय और कालेजों में कक्षाओं का संचालन नहीं होगा, क्योंकि आधिकारिक रूप से अवकाश की घोषणा की गई है।
परीक्षा नियंत्रक डा.संजय कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय की ओर से घोषित छुट्टी का इस परीक्षा पर कोई प्रभाव नहीं होगा। बता दें कि विश्वविद्यालय में दो नवंबर तक छुट्टी घोषित है। इसके बाद तीन नवंबर से कक्षाओं का संचालन और अन्य प्रशासनिक कार्य शुरू होंगे।
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से नवंबर में कई परीक्षाएं ली जाएंगी। बीबीए, बीसीए, एमबीए व एमसीए कोर्स के विभिन्न सेमेस्टर के विद्यार्थियों का परीक्षा फार्म तीन से 15 नवंबर तक बिना विलंब शुल्क के भरा जाएगा।
इसको लेकर भी सभी कालेज के प्राचार्यों और कोर्स के निदेशक को पत्र भेजा गया है। वहीं, तीन वर्षीय एलएलबी व पांच वर्षीय बीए एलएलबी के सभी वर्ष का परीक्षा फार्म पांच नवंबर से भरा जाएगा।
परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि इन कोर्स की परीक्षाएं भी नवंबर में शुरू कराई जाएंगी। एडमिट कार्ड अंतिम सप्ताह तक जारी हो सकता है। वहीं सत्र को नियमित करने को लेकर अन्य कोर्स की परीक्षाएं भी नवंबर व दिसंबर में आयोजित की जाएंगी।


