मुजफ्फरपुर : जिले में प्लस टू स्कूलों और कालेजों में इंटर में सत्र 2022-24 में आनस्पाट नामांकन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद भी सीटें रिक्त रह गई हैं। इन संस्थानों में सीटों की संख्या एक लाख से अधिक है, लेकिन नामांकन का ग्राफ 75 हजार से भी नीचे है।
खासकर पहली बार मान्यता मिलने वाले प्लस टू स्कूलों व शहरी क्षेत्र के कई संस्थानों में भी सीटें रिक्त रह गई हैं। 15 अक्टूबर तक आनस्पाट राउंड का नामांकन लेने के बाद बोर्ड ने सभी जिलों से रिपोर्ट मंगवाई है। स्कूल प्रबंधन का कहना है कि दूसरे जिले के कुछ विद्यार्थियों को अन्य जिले के संस्थान में सीट आवंटन कर दिया गया है।
इससे कारण विद्यार्थियों ने नामांकन नहीं लिया। वहीं बोर्ड का कहना है कि नामांकन के लिए विद्यार्थियों ने जिन संस्थानों का विकल्प दिया था, उन्हीं में से अंक के आधार पर संस्थान का आवंटन किया गया है।
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में स्नातक सत्र 2022-25 और पीजी सत्र 2021-23 में तीनों सूची से नामांकन की तिथि समाप्त हो गई है। इसके बाद भी स्नातक में 60 हजार और पीजी में डेढ़ हजार से अधिक सीटें रिक्त रह गई हैं।
विश्वविद्यालय की ओर से बताया गया है कि तीन नवंबर के बाद नामांकन समिति की बैठक के बाद आनस्पाट नामांकन पर विचार होगा।
अध्यक्ष छात्र कल्याण डा.अभय कुमार सिंह का कहना है कि इंटर की तर्ज पर स्नातक और पीजी में भी रिक्त सीटों को भरने के लिए आनस्पाट नामांकन लिया जाएगा। जिन विषयों में सीटें कम होंगी और अधिक छात्र-छात्राएं नामांकन लेने के लिए आवेदन करेंगी, वहां मेधा सूची को प्राथमिकता दी जाएगी।


