मुजफ्फरपुर : विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2023 की शुरूआत 9 नवंबर 2022 को निर्वाचक सूची के समेकित प्रारूप प्रकाशन के साथ होगा। इसको लेकर डीएम प्रणव कुमार ने सभी ईआरओ और एईआरओ के साथ बैठक कर कई आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि स-समय सभी निर्धारित कार्यक्रमों का क्रियान्वयन एवं संपादन करें और सक्रिय होकर बेहतर ढंग कार्य करें। 9 नवंबर 2022 को प्रारूप प्रकाशन के साथ ही आपत्ति लिया जाएगा। 18 दिसंबर तक आपत्ति ली जाएगी।
इस बीच 12 और 13 नवंबर तथा 3 और 4 दिसंबर को विशेष अभियान दिवस मनाकर फॉर्म-6, 7, 8 में नाम जोड़ने/हटाने/संशोधन का कार्य कैम्प मोड में किया जायेगा। यद्यपि 18 दिसंबर तक प्रत्येक दिन यह कार्य किया जायेगा।
26 दिसंबर को प्राप्त दावा आपत्तियों का निष्पादन कर दिया जायेगा। तत्पश्चात् प्रपत्रों का सूक्ष्म जांच उपरांत 05 जनवरी 2023 को निर्वाचन सूची का अंतिम रूप से प्रकाशन कर दिया जायेगा।
अवर निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजू कुमार ने बताया कि प्रपत्रों में इस बार कुछ बदलाव किये गये है। इस बार से फॉर्म- 6 में जन्म तिथि, अनाथ बच्चों के अभिभावक का नाम, दिव्यांग प्रतिशत का भी कॉलम बनाया गया है।
बताते चलें कि अब से अर्हता तिथि तिमाही कर दी गई है। बैठक में सभी एईआरओ अपने-अपने प्रखंडों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग माध्यम से जुड़े।



