मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर साहेबगंज थाना के बैद्यनाथपुर गांव स्थित हाईस्कूल परिसर से बे’होश मिले। युवक की एसकेएमसीएच में मौ’त हो गई। मृ’तक की पहचान 23 वर्षीय विजय मलिक पूर्वी चंपारण के संग्रामपुर के भटवलिया गांव का रहने वाला था।
उसकी बहन साहेबगंज निवासी रुबी देवी ने सौतेले भाई बिजली मलिक व गंगा मलिक पर जहर पि’लाने का आ’रोप लगाया है। रुबी देवी ने अहियापुर पुलिस को बताया कि विजय सौतेले भाइयों के साथ साहेबगंज आया था।
हालांकि, सौतेले भाइयों से विवाद चल रहा था। इसी दु’श्मनी में बुधवार को दोनों ने विजय को कोल्ड ड्रिंक में ज’हर मिलाकर पिला दिया। बेहोशी की हालत में साहेबगंज हाई स्कूल के पास छोड़कर भाग गए।
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना दी। वहां से विजय को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया जहां देर रात इलाज के दौरान मौ’त हो गई।
इधर, अहियापुर पुलिस चौकी के इंचार्ज आदित्य कुमार ने बताया कि डॉक्टर ने जहर से मौ’त होना बताया है। परिजनों ने बयान दर्ज कराया है। कार्रवाई के लिए बयान की कॉपी संबंधित थाने को भेज दी जाएगी।



