पटना. बिहार के पूर्व मंत्री और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी ने रविवार को कुढ़नी विधानसभा में होने वाले उपचुनाव में लड़ने की घोषणा कर दी. उन्होंने कहा कि यह उपचुनाव वीआईपी केवल लड़ने के लिए नहीं बल्कि जीतने के लिए मैदान में होगी. उन्होंने मोकामा विधानसभा उपचुनाव में राजद प्रत्याशी की जीत पर बधाई देते हुए कहा कि सही अर्थों में गोपालगंज उपचुनाव में भी भाजपा को लोगों ने नकार दिया है. कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र से आए सैकड़ों समर्थकों के साथ बैठक करने के बाद सहनी ने कुढ़नी से चुनाव लड़ने की घोषणा की.
उन्होंने कहा कि 16 नवंबर को नामांकन दाखिल किया जायेगा. पार्टी सूत्रों ने स्पष्ट कर दिया है कि खुद मुकेश साहनी कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी होंगे. ‘सन ऑफ मल्लाह’ के नाम से चर्चित सहनी ने कहा कि उनकी पार्टी जीतने के लिए चुनाव लड़ेगी और मजबूती से लड़ेगी. उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि अभी चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जा रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रत्याशी को हराना उनका मुख्य मकसद है. उन्होंने कहा कि बोचहां के उपचुनाव में हमने अपनी ताकत दिखाई है और कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में भी हम एकजुट होकर ताकत दिखाएंगे.
मुकेश सहनी ने कहा कि वीआईपी ने मोकामा और गोपालगंज उपचुनाव में महागठबंधन प्रत्याशी को समर्थन किया था, इसका परिणाम में भी असर दिखाई दे रहा है. कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का फैसला महागठबंधन और भाजपा दोनों के लिए परेशानी का सबब बन सकता है. देखना होगा कि मुकेश सहनी चुनाव लड़ने पर आमादा दिखते हैं या फिर मान मनोव्वल के बाद वह अपना फैसला वापस ले लेते हैं, क्योंकि मोकामा और गोपालगंज बिहार विधानसभा उपचुनाव में भी उन्होंने अपना प्रत्याशी खड़ा करने की घोषणा की थी लेकिन बाद में महागठबंधन के पक्ष में चुनावी मैदान से अलग हो गये थे.


