मुजफ्फरपुर : शहर के ब्रह्मपुरा थाना चौक-लक्ष्मी चौक रोड स्थित एक निजी अस्पताल में पानापुर ओप क्षेत्र के खरिका निकासी उमा मिश्रा की मौ’त मंगलवार की सुबह मौत हो गई।
इसके बाद अस्पताल ने परिजनों की मांग पर बिना डॉक्टर के नाम और ज्ञापांक संख्या का मृ’त्यु प्रमाण पत्र थमा दिया। इस पर लोगों ने आ’पत्ति जताई।
इसके बाद भी तीन बार अस्पताल प्रबंधन ने ऐसा ही किया। जिससे मंगलवार की सुबह परिजन नाराज होकर हं’गामा करने लगे। इससे अस्पताल परिसर में अ’फरात’फरी मच गई।
इस बीच अस्पताल प्रबंधन ने डॉक्टर के नाम, बैच नंबर और ज्ञापांक संख्या के साथ सर्टिफिकेट दिया। फिर सभी श’व को लेकर पानापुर ओपी के खरिका के लिए रवाना हुए।
इससे पहले ब्रह्मपुरा थाने की पुलिस को भी इसकी परिजनों ने सूचना दी। लेकिन, पुलिस नहीं पहुंच सकी। जब परिजन अपने घर लौट गए तो ब्रह्मपुरा पुलिस छानबीन को पहुंची थी। अस्पताल प्रबंधक से जानकारी लेकर लौ’ट गई।



