मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर के रजिस्ट्री ऑफिस के एआइजी यानि असिस्टेंड इंस्पेक्टर जेनरल(रजिस्ट्रेशन) तिरहुत प्रमंडल प्रशांत कुमार के पटना व सिवान जिले स्थित ठि’कानों पर स्पेशन वि’जिलेंस की टीम ने छा’पेमारी की।
गुरुवार की सुबह एक टीम उनके मुजफ्फरपुर स्थित कार्यालय में छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों की मानें तो दो करोड़ छह लाख से अधिक की संपत्ति जब्त की गई है।
बताया जा रहा है कि मुजफ्फरपुर रजिस्ट्री विभाग के एआइजी प्रशांत कुमार के सिवान स्थित महादेवा के मकान व पटना स्थित फ्लैट के साथ मुजफ्फरपुर ऑफिस पर गुरुवार की सुबह विजिलेंस की 10 सदस्यीय टीम ने आय से अधिक संपत्ति की सूचना को लेकर छा’पेमारी की।
इन सभी जगहों से जांच के क्रम में टीम को जेवरात व नगदी मिले। अभी पूरी जानकारी सामने नहीं आई है। प्रशांत कुंमार अभी मुजफ्फरपुर में तैनात हैं।




