भागलपुर; हबीबपुर थानाक्षेत्र के शाहजंगी नवटोलिया में बुधवार की मीरा देवी उर्फ रानी की गोली मारकर हत्या कर दिये जाने मामले में मुख्य आरोपित रवि यादव गिरफ्तार कर लिया गया है। उसकी गिरफ्तारी तातारपुर थाना क्षेत्र के उर्दू बाजार मोहल्ले से हुई। पुलिसिया पूछताछ में उसने स्वीकार किया है कि वह शाहजंगी नवटाेलिया अपने जीजा उचित यादव के यहां गया हुआ था। वहां छठ पूजा को गोतिया शीतल यादव के परिवार से जमीन संबंधी विवाद हो रहा था। उसी दौरान भांजा अभिषेक ने फेसबुक पर बच्चा चोर वाला स्टेटस लगाने को लेकर गुस्से से आग बबूला हो गया। उसके बाद से हत्या की योजना बनी।
अभिषेक ने कहा था कि गोतिया के झगड़े में मीरा ही अपने देवर राजेंद्र यादव और अन्य सदस्यों को दिमाग देती है। सारे फसाद की जड़ यही है। इसे ही रास्ते से हटा देना है। उसी योजना के तहत नामजद आरोपित घात लगा कर मीरा उर्फ रानी के हाट से सब्जी लेकर लौटने का इंतजार कर रहे थे। जैसे ही वह घर के नजदीक पहुंची कि उसे नजदीक से सिर पीछे से गोली मार दी थी। पुलिस टीम रवि को लेकर अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। एसएसपी बाबूराम के निर्देश पर हबीबपुर इंस्पेक्टर कृपा सागर के नेतृत्व में पुलिस टीम हत्या में इस्तेमाल की गई पिस्तौल की बरामदगी के लिए लगातार दबिश दे रहे हैं। हत्या बाद हथियार को रवि का भांजा अभिषेक अपने साथ लेते गया था।

सिर में पीछे से मारी गई थी गोली, मौके पर हो गई थी मौत
शाहजंगी-नवटोलिया में बुधवार की शाम मीरा देवी उर्फ रानी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या को तब अंजाम दिया गया जब रानी शाहजंगी हटिया से सब्जी खरीद कर लौट रही थी। जैसे ही पैदल वह घर से सौ गज की दूरी पर पहुंची की घात लगाए हमलावरों में एक ने पीछे से सिर में गोली मार दी थी। मौके पर उसकी मौत हो गई थी।

हत्या के पूर्व छठ पूजा में गोतिया उचित यादव के बेटों और साले से जमीन संबंधी विवाद हुई थी। नोकझोंक मारपीट में तब बदल गई थी जब फेसबुक पर बच्चा चोरी के स्टेटस डालने और कमेंट करने की बात सामने ला दी गई थी। जिसके बाद उचित का बेटा अभिषेक और साला रवि काफी उग्र हो गोली मारने की धमकी दी थी। झगड़े में मीरा उर्फ रानी और उसके देवर धर्मेंद्र को देख लेने की तब धमकी दी थी। मारपीट के दौरान उचित के बेटे विलाश यादव,संतोष यादव,नीलू यादव और अभिषेक यादव हिंसा पर उतारू हो गए थे तभी रानी और उसके पति शीतल यादव बीच- बचाव में आ गए थे। झगड़े वाले दिन तो किसी तरह झड़प शांत हो गया लेकिन उस झगड़े के बाद अभिषेक और रवि ने अन्य भाइयों के साथ मिलकर हत्या की योजना बना ली थी।



