बिहार की दो सीटों गोपालगंज और मोकामा उपचुनाव के नतीजे आने के बाद सियासी बयानबाजी का दौर जारी है। मोकामा में एक बार फिर से अनंत सिंह का जलवा कायम रहा। उनकी पत्नी नीलम देवी ने बीजेपी प्रत्याशी सोनम देवी को पटखनी दी। हार जीत के बाद मोकामा में दो पक्षों के बीच तनातनी भी देखी जा रही है। इस बीच बिहार बीजेपी ने एक वीडियो ट्वीट किया है। इस वीडियो में एक शख्स सरेआम रोड पर गुंडई करता दिख रहा है। वो एक मोची से कह रहा है कि हम मोकामा चुनाव जीते हैं, तुमको गोली मार देंगे।
‘मोकामा चुनाव जीते हैं..गोली मार देंगे’
बिहार बीजेपी ने एक वीडियो ट्वीट कर महागठबंधन सरकार पर हमला बोला है। इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक शख्स मोची को जान से मारने की धमकी दे रहा है। शख्स की मोची से किस बात पर झड़प हुई है ये वीडियो से साफ नहीं है। लेकिन वो शख्स मोची से कहता है कि हम मोकामा चुनाव जीते हैं, तुमको गोली मार देंगे। इसके बाद भद्दी भद्दी गालियां भी देता है और फिर मोची के सीने पर अपने पैर से वार करता है। जिसके बाद मोची भी उस पर हमला करता है। इस वीडियो के जरिए भाजपा ने महागठबंधन सरकार पर निशाना साधा है।
राजद पर बीजेपी का हमला
इस वीडियो के जरिए बीजेपी ने राजद पर हमला किया है। भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा है कि अनंत सिंह की गोद में बैठकर राजद ने चुनाव जीता है। उन्होंने कहा कि एक वक्त राजद के लोग मोकामा में पुटुस यादव को न्याय दिलाने की बात किया करते थे। लालू यादव ने गांधी मैदान से कहा था कि पुटुस यादव की हत्या कर दी गई। अनंत सिंह को ललकार भी रहे थे, लेकिन आज राजद ने अनंत सिंह की गोद में बैठकर चुनाव जीता है।




