मुजफ्फरपुर: श’राब धं’धेबाजों को गि’रफ्तार करने को गई पुलिस पर ह’मला

मुजफ्फरपुर: शराब जब्ती व धंधेबाजों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी में गई नगर थाने की पुलिस टीम पर जवाहरलाल रोड घिरनी पोखर इलाके में हमला कर दिया गया। इस दौरान जवानों से राइफल छीनने की कोशिश की गई। अनियंत्रित स्थिति की सूचना पर थाने के अन्य पदाधिकारी व काफी संख्या में पुलिस फोर्स के पहुंचने के बाद स्थिति पर काबू पाया गया। मौके से पुलिस ने एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया।

शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार करने को गई मुजफ्फरपुर पुलिस पर हमला - Attack on Muzaffarpur  police to arrest liquor traders25 अज्ञात को आरोपित किया गया

नगर थानाध्यक्ष श्रीराम सिंह ने बताया कि शराब के बारे में सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस टीम वहां छापेमारी को गई थी। इसी में कुछ महिलाएं व पुरुष पुलिस से उलझ गए थे। मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसमें गिरफ्तार महिला दीपा कुमारी व बबलू साह को नामजद करते हुए अन्य 25 अज्ञात को आरोपित किया गया है। पुलिस का कहना है कि कानून हाथ में लेने वालों की अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। बताया गया कि घिरनी पोखर के समीप छापेमारी का विरोध करते हुए महिलाएं पुलिस से उलझ गईं। इसी बीच कई धंधेबाज बोरी में शराब लेकर वहां से भाग निकले। बता दें कि पिछले महीने भी शराब जब्ती को लेकर छापेमारी के दौरान नगर थाने की पुलिस पर हमला किया गया था।

शराब के साथ पांच धंधेबाज गिरफ्तार

नगर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर कुंडल मुहल्ले में बांध के निकट से पुलिस ने शराब डिलीवरी करने वाले पांच धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए जाने वालों में सिकंदरपुर वार्ड-13 निवासी रंजीत पासवान, पंकज मार्केट मोहल्ला का शंभू महतो, सिकंदरपुर कुंडल का मनोज कुमार सहनी, सिकंदरपुर अनुपम कैंपस मोहल्ला का दीपू सहनी व जवाहरलाल रोड बम पुलिस गली का भोला कुमार शामिल है। इनके पास से 16 बोतल शराब जब्त की गई है। इस संबंध में नगर थाना के प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक राकेश कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराई है।

उन्होंने बताया कि मंगलवार की शाम वे गश्ती पर थे। उसी समय सूचना मिली कि सिकंदरपुर कुंडल बांध पर ग्राहकों को शराब की डिलीवरी करने कुछ लोग पहुंचे हैं। इस सूचना के आधार पर गश्ती दल के साथ वहां छापेमारी की गई। पुलिस टीम को देखकर पांचों भागने लगे। सभी को खदेड़कर पकड़ा गया। सभी के पास से शराब की बोतलें जब्त की गई। पूछताछ में सभी ने बताया कि वे यहां ग्राहकों को शराब डिलीवरी देने पहुंचे थे।

 

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading