रोहतास: आम तो आम अब खास को भी हैकर नहीं बख्श रहे हैं। जिला व्यवहार न्यायालय की प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी हीमशीखा मिश्र के बैंक खाते से हैकरों ने एक लाख 53,499 रुपये उड़ा लिए हैं। हैकरों ने उनके एसबीआइ के खाते से तीन बार में 99,999, 15,000 व 38,500 रुपये की निकासी की है। इस संबंध में दंडाधिकारी ने स्थानीय नगर थाना में प्राथमिकी कराई है।
कस्टमर केयर से की थी बात
थानाध्यक्ष के अनुसार महिला न्यायिक अधिकारी ने प्राथमिकी आवेदन में कहा है कि उन्होंने एसबीआइ के योनो एप पर लोन लिमिट बढ़ाने के लिए कस्टमर केयर से बात की थी। इस पर उधर से एटीएम का 12 डिजिट का नंबर मांगा गया। उसके बाद हैकिंग करने वाले व्यक्ति द्वारा डेबिट कार्ड व क्रेडिट कार्ड से उक्त रकम की निकासी कर ली गई। पूरे मामले से साइबर क्राइम ब्रांच डेहरी को अवगत करा दिया गया है। बता दें कि इससे पहले बिहार के डीजीपी के खाते से भी रक़म उड़ाई गई थी। हैकरों का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है।





