कुढ़नी उपचुनाव: भाजपा और ओवैसी की पार्टी का हो चुका है गठबंधन, मांझी की पार्टी का दावा….

कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव को लेकर उम्‍मीदवारों की घोषणा अभी न तो महागठबंंधन ने की है और न भाजपा ने। इस बीच पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की पार्टी ने कहा है कि कुढ़नी में एआइएमआइएम (AIMIM) के अध्‍यक्ष असदुद्दीन ओवैसी भी खड़े हो जाएं तो जनता उन्‍हें वोट नहीं देगी। क्‍योंकि एआइएमआइएम और भाजपा का गठबंधन सामने आ चुका है। इनका ड्रामा अब नहीं चलने वाला।

'राम कोई भगवान नहीं थे बल्कि...', जीतन राम मांझी ने दोहराया विवादित बयान -  ram is not a god jitan ram manjhi controversial statement ntc - AajTakओवैसी को भी उतार लें तो नहीं मिलेगा वोट 

हिंदुस्‍तानी अवाम मोर्चा (HAM) के राष्‍ट्रीय महासचिव दानिश रिजवान ने बयान जारी कर कहा है कि गोपालगंज उपचुनाव के बाद AIMIM और भारतीय जनता पार्टी का आंतरिक गठबंधन एक्‍सपोज हो चुका है। कुढ़नी में एआइएमआइएम अपना उम्‍मीदवार नहीं उतारे, वह असदुद्दीन ओवैसी को भी उतार दे तो जनता वोट नहीं देने वाली।

एआइएमआइए ने की चुनाव लड़ने की घोषणा 

गौरतलब है कि कुढ़नी में होने वाले उपचुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी भी ताल ठोकेगी। महागठबंधन के सात दलों के एक उम्‍मीदवार के मुकाबले भाजपा के उम्‍मीदवार होंगे। ऐसे में एआइएमआइएम के उम्‍मीदवार उतारने की घोषणा से चुनावी माहौल गरमा गया है। AIMIM के प्रदेश अध्‍यक्ष ने दावा किया है कि कुढ़नी उपचुनाव में उनका वोट बैंक अच्‍छा है। वहां से उनके उम्‍मीदवार की जीत होगी।  कुढ़नी के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। यहां 17 नवंबर तक नामांकन होगा। 18 को नामांकन प्रपत्रों की जांच होगी। नाम वामसी की तिथि 21 नवंबर तक है। पांच दिसंबर को मतदान और आ‍ठ दिसंबर को मतगणना होगी।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading