बिहार के जहानाबाद जिले में बीच बाजार एक स्कार्पियो ने कम से कम चार लोगों को टक्कर मार दी। यह घटना मखदुमपुर बाजार में हुई, जहां एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने चार लोगों को टक्कर मार दी। सभी जख्मी लोगों को स्थानीय रेफरल अस्पताल में लाया गया, जहां से तीन लोगों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल, जहानाबाद रेफर कर दिया गया।
बाजार में संकीर्ण सड़क के कारण हुआ हादसा
घटना के बाद स्कार्पियो चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि स्कॉर्पियो ने पहले एक व्यक्ति को टक्कर मारी। इसके बाद भागने के चक्कर में अन्य लोगों को भी ठोकर मारता चला गया। बाजार में सड़क संकीर्ण होने, अतिक्रमण और भीड़ की वजह से यह हादसा हुआ। यहां से आम तौर पर गाड़ियां कम रफ्तार में ही गुजरती हैं। इसी बीच बाजार आये एक युवक को टक्कर लग गई।

हादसे के बाद भागने की कोशिश
युवक को टक्कर लगने के बाद लोगों ने गुस्सा जाहिर किया तो स्कार्पियो चालक गाड़ी लेकर नवाबगंज रोड में भागने लगा। इसी क्रम में कुछ और लोगों को भी गाड़ी से धक्का लग गया। हालांकि, खुद को घिरता देख वह गाड़ी छोड़कर भागने में ही अपनी भलाई समझा। इस घटना से बाजार में अफरा-तफरी की स्थिति कायम हो गई।
घायल सभी लोगों की हालत खतरे से बाहर
घटना में घायल सभी लोग खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। जख्मी लोगों में महिलाएं भी शामिल हैं। पुलिस जब्त स्कॉर्पियो के नंबर के आधार पर मालिक की पहचान में जुट गई है। बताते चलें कि एनएच 83 पर अवस्थित मखदुमपुर बाजार में हमेशा भीड़भाड़ की स्थिति कायम रहती है।

और भी लोग हो सकते थे हादसे का शिकार
मखदुमपुर बाजार में अतिक्रमण का भी बोलबाला है। इसके कारण यह सड़क और भी संकीर्ण हो गयी है। यह घटना भी इसी बदइंतजामी का दुष्परिणाम है। इस तरह से ठोकर मारने के बाद स्कॉर्पियो चालक गाड़ी लेकर भाग रहा था, उससे और बड़ी घटना घट सकती थी।

