चार हजार रुपये लेकर बाइक छोड़ने में नपे हवेली खड़गपुर थाना मेंं पदस्थापित दारोगा रिंकू रंजन का विवाद और आरोपों से गहरा नाता रहा है। इनकी जिस थाने में पोस्टिंग हुई है, वहां इन पर आराेप-प्रत्यारोप लगा है। रिंकू रंजन की कड़ियां धीरे-धीरे खुल रही है। इन्होंने न सिर्फ वदी का अपमान किया बल्कि जनता की नजर में भी पुलिस की छवि को धूमिल किया। रिंकू रंजन के निलबंन से खड़गपुर के साथ-साथ जिले में जहां-जहां तैनाती थी, वहां के लोग काफी खुश हैं। देखने में सरल स्वभाव वाले दारोगा रिंकू रंजन की छवि इस कदर होगी, किसी ने सोंचा नहीं था। बहरहाल, बुधवार की देर शाम न्यायालय में पेश के बाद दारोगा सहित तीन सिपाही और एक निजी चालक को जेल भेज दिया गया है।
कोर्ट ने भी लिया था संज्ञान
तत्कालीन हेमजापुर ओपी प्रभारी के पद पर रहते हुए रिंकू रंजन ने छर्रा पट्ठी में रैयती जमीन पर गजट के हटकर जबरन गैस पाइप लाइन बिछाने के मामले में इन पर षडयंत्र रचने का मामला भी आया था। इन पर वृद्ध से थाना में जमीन का काग़ज़ व चार हज़ार रुपये लिए जाने का मामला कोर्ट में है। परिवादी उपेन्द्र प्रसाद यादव (75) ने पिटाई का आरोप लगाते हुए जबरन कागजात किए जाने की बात कोर्ट काे कही थी। इस पर न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी बीके चौधरी ने 14 अक्टूबर 2022 को निलंबित दारोगा रिंकू रंजन पर संज्ञान लिया था। पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने कहा कि कानून का उल्लंघन करने वाले या पुलिस की छवि बदनाम करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने सभी पुलिस कर्मी और पदाधिकारियों को ईमानदारी और कर्तव्य के साथ काम करने की बात कही। पुलिस की छवि बदनाम हो यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पहले भी खड़गपुर में तैनात कइयों पर गिरी गाज
रिंकू रंजन पहले सख्श नहीं है, जिनपर गाज गिरी है, इससे पहले भी दाराेगा, जमादार पर कार्रवाई हुई है। भष्टाचार मामले में डीआइजी तक निलंबित हुए हैं। पांच दिसंबर 2020 को हवेली खड़गपुर थाना में पदस्थापित जमादार अशोक कुमार सिंह, थाना वाहन चालक रंजन कुमार और निजी चालक को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया था। मेडिकल जांच में पुष्टि होने के बाद निलंबित करते हुए जेल भेज दिया। 29 अप्रैल 2020 को भी खड़गपुर थाना में तैनात पुलिस कर्मियों ने खुद को उत्पाद विभाग का अधिकारी बताकर व्यवसायी पप्पू साह को अगवा कर लिया। तत्कालीन थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह ने इस मामले में सौरभ कुमार को गिरफ्तार किया। सौरभ की निशानदेही पर जवान संजय कुमार, मनोज कुमार, चौकीदार निलेश कुमार, चालक संदीप कुमार सहित अन्य को जेल भेजा गया। खड़गपुर थाना में आधा दर्जन से ज्यादा वर्दी धारी वालों पर गाज गिरी है।
गंगटा थाना के हाजत में कटी दारोगा की रात
चार हजार लेकर बाइक छोड़ने के मामले में हवेली खड़गपुर थाना के दारोगा रिंकू रंजन, तीन आरक्षी और निजी चालक पर केस दर्ज किया गया है। चार को उसी थाने के हाजत में बंद किया गया, जहां इनकी तैनाती हुई थी। रिंकू रंजन को गंगटा थाना के हाजत में रखा गया था। बुधवार की रात रिंकू ने गंंगटा थाना में पूरी रात गुजारी।


