मुंगेर. बिहार पुलिस का हाल बयां करती तस्वीरें सामने आई हैं. रात की गश्त में आपातकालीन स्थिति होने पर लोगों की मदद करने के लिए निकली पुलिस को खुद मदद की ज़रूरत पड़ गई. वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि पहले पुलिसकर्मी अपने एक वाहन को धक्का लगाते हैं लेकिन वह स्टार्ट नहीं होता. इसके बाद पुलिस की एक और गाड़ी मंगवाई जाती है, जो रात की गश्त पर खराब हो गए वाहन को खींचकर ले जाती है. ड्यूटी के दौरान गाड़ी को धक्का लगाती पुलिस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है तो लोग कई तरह के कमेंट भी कर रहे हैं.
मामला मुंगेर ज़िले के बासुदेवपुर ओपी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. रात्रि गश्ती पर निकली पुलिस की गाड़ी चलते-चलते बंद हो गई. पुलिस जवानों ने गश्ती गाड़ी को धक्का दिया पर फिर भी गाड़ी स्टार्ट नहीं हुई. आखिरकार पुलिस ने थक हारकर थाने की दूसरी गाड़ी को मंगवाया और बंद पड़ गई गाड़ी को टो करके थाने पहुंचाया गया. इन तस्वीरों से सवाल यह खड़ा हो रहा है कि कहीं पुलिस की ज़रूरत पड़ गई तो पुलिस समय से मौके पर कैसे पहुंचेगी?
अक्सर खराब हो जाती हैं गाड़ियां!
पुलिसकर्मी दबी ज़ुबान में बताते हैं कि राज्य के अधिकांश थानों में गश्ती गाड़ियों की स्थिति काफी खराब है. आएदिन होता है कि किसी मौका ए वारदात पर पुलिस को जाना होता है लेकिन गाड़ी रास्ते में ही खराब हो जाती है. कई पीड़ित ही नहीं, कभी-कभी इस समस्या के कारण पुलिस को ही मुसीबतों का सामना करना पड़ जाता है.
बिहार सरकार पुलिस विभाग को दुरुस्त और आधुनिक किए जाने के दावे भले ही करे लेकिन हकीकत क्या है? यह वीडियो बयान कर देता है. इस मामले में थाना पुलिस आधिकारिक रूप से कोई बयान देने से बचती नज़र आई. हालांकि यह यह वायरल वीडियो है, जो सोशल मीडिया से प्राप्त हुआ है इसलिए मुजफ्फरपुर न्यूज़ इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.



