अ’वैध क्लीनिक में ऑपरेशन का खेल, संचालक व चिकित्सक पर का’र्रवाई शुरू

बगहा : रामनगर के आर्य नगर मोहल्ले में बीते हुई छापेमारी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. चंद्रभूषण के आवेदन पर दो और लोगों के खिलाफ स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें डॉ सरवत जमाल और डॉ प्रमोद कुमार को नामजद किया गया है। प्रमोद को इसमें व्यवस्थापक एवं संचालक के रूप में दिखाया गया है। अमायरा नर्सिंग होम के नाम से संचालित इस फर्जी नर्सिंग होम के बोर्ड पर सबुनी चौक का पता लिखा हुआ है। जबकि वर्तमान में यह आर्य नगर वार्ड नंबर 20 में संचालित किया जा रहा था।7 women uterus removed in name of operation delivery hospital operator ran away with patients - ऑपरेशन और डिलीवरी के नाम पर 7 महिलाओं का गर्भाशय निकाला, अस्पताल संचालक मरीजों को लेकर ...मरीजों का अवैध तरीके से ऑपरेशन

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने आरोप लगाया है कि बिना रजिस्ट्रेशन नंबर, बिना वैध कागजात एवं चिकित्सकों के अनुमति के यह नर्सिंग होम संचालित हो रहा है। जिसमें मरीजों का अवैध तरीके से ऑपरेशन किया जा रहा है। उनके जान से खिलवाड़ करते हुए भगवान भरोसे छोड़ दिया जाता है। बता दें कि इस छापेमारी के दौरान दो सिजेरियन मरीज क्लीनिक में मिले थे। वहीं ऑक्सीजन सिलेंडर, बच्चा तौल मशीन, सीजर, निडिल होल्डर समेत अन्य उपकरण बरामद किया गया था। छापेमारी के दौरान क्लीनिक के संचालक और चिकित्सक दोनों ही फरार थे। जिसके बाद क्लीनिक को सील कर दिया गया था। थानाध्यक्ष अनंतराम ने बताया कि दोनों आरोपितों की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading