पप्पू यादव बोले- बिहार में चल रहा इंस्पेक्टर राज, अधिकारी हैं हिटलर

पूर्णिया  : जन अधिकार पार्टी के संरक्षक सह पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि पूर्णिया समेत पूरे बिहार में अब भी पूरा सिस्टम दलालों के चंगुल में है। यहां इंस्पेक्टर राज चल रहा है। अधिकारी हिटलर की तरह कार्य कर रहे हैं और जनप्रतिनिधि मौन साधे हुए हैं। वे रविवार को शहर स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बात कर रहे थे। गुलाबबाग में चले अतिक्रमण हटाओ अभियान को केंद्र में रखकर उन्होंने नगर निगम सहित जिला प्रशासन के अधिकारियों के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली।

पप्पू यादव बोले- बिहार में चल रहा इंस्पेक्टर राज, अधिकारी हैं हिटलर - Pappu  Yadav said – Inspector Raj running in Bihar, officesr are Hitlerपूर्व मधेपुरा सांसद ने कहा कि बिना नोटिश व हाईकोर्ट के आदेश की अनदेखी करते हुए यहां लोगों के दुकान व मकान तोड़ दिए गए। विधायक, सांसद से लेकर मंत्री तक ने इस मामले में कोई आवाज नहीं उठाई। जनता को उनके हाल पर छोड़ दिया गया। उन्होंने इस बाबत बिहार सरकार के राजस्व मंत्री से भी बात की है। वे इस अन्याय को कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। गुलाबबाग व पूर्णिया पर गिद्धदृष्टि रखने वालों की मंशा यहां सफल नहीं होने दी जाएगी।

बिचौलिए खरीद लेते हैं धान -पप्पू यादव

किसानों की समस्या पर चर्चा करते हुए पूर्व सांसद ने कहा कि यहां के अधिकांश किसानों को उनके फसल का उचित मूल्य नहीं मिल पाता है। दरअसल पूरा सिस्टम ही ऐसा है, जिसमें सीमांत किसानों व बटाईदारों के लिए इसका लाभ लेना मुश्किल है। जरुरत मंद किसान जब बिचौलियों व व्यापारियों के हाथों कम कीमत पर धान अथवा अन्य फसल बेच लेते हैं, तब यहां धान खरीद के लिए पैक्सों को पैसा मिलता है। मंडी सिस्टम की वकालत करते हुए उन्होंने कहा कि इस दिशा में सरकार को उचित पहल करनी चाहिए।

इसी तरह खाद की कालाबाजारी पर उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह व्यवस्था का दोष है, जिसपर न तो अधिकारी और न ही सरकार की नजर है। इस मौके पर जाप युवा परिषद प्रदेश महासचिव सह प्रदेश प्रवक्ता राजेश यादव, जिला अध्यक्ष बबलू भगत, प्रदेश महासचिव इस्राइल आजाद, प्रमुख जियाउल हक, युवा अध्यक्ष अरुण यादव, सुड्डू यादव, सुमित यादव, नितेश गुप्ता, करण कुमार, अभिषेक आनंद, शंकर कुमार, आदिल आरज़ू, नीतीश सिंह, आशीष व अभिषेक यादव आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading