मुजफ्फरपुर : बाल दिवस के अवसर पर संत जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल के चारों ब्रांच चक्कर चौक, लेनिन चौक, जूरन छपरा रोड नंबर-3 व कांटी के पानापुर में एग्जबिशन का आयोजन किया गया।
इसका उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एलएस कॉलेज के पूर्व एचओडी इतिहास डॉ.गजेंद्र कुमार ने किया। इस दौरान बच्चों ने एग्जबिशन में स्टॉल लगाकर अपनी प्रतिभा से दर्शकों, अभिभावकों, शिक्षकों व अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
बच्चों ने एसएसटी, साइंस एग्जबिशन, हिन्दी, मैथ एक्टविटी प्रस्तुत किया गया। इसके आलावा बिजली उत्पन्न कर घर की जरूरत को पूरा करने और एपल लैपटॉप का मॉडल तैयार कर दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर दिया।
वहीं छात्राओं ने देसी नुस्खा के साथ नए-नए फूड व डिश तैयार कर उसका प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि बच्चों में काफी संभावनाएं है। उनकी कलाकृति से लेकर वैज्ञानिक पहलू, खानपान और अन्य चीजों को बतलाने का तरीका काफी सटीक और उत्तम है।
बच्चे अपने-अपने हुनर के अध्ययन के अलावा साथ-साथ प्रदर्शन कर रहे है। बच्चे हुनरमंद है और धीरे-धीरे जिस क्षेत्र में जाना होगा वे जाएंगे। उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
वहीं लेनिन चौक यूनिट हेड प्रभात कुमार ने बताया कि आज बाल दिवस है। और संत जोसेफ परिवार की ओर से एग्जबीशन का आयोजन किया गया है। इसमें बच्चों ने फूड कॉर्नर से लेकर साइंस एग्जबिशन व स्वदेशी फूड तैयार कर सबको आश्चर्यचकित किया है।
इसी प्रकार पानापुर स्थित ब्रांच में बाल दिवस मनाया गया। इस दौरान संत जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल के डायरेक्टर प्रमोद कुमार ने बताया कि बाल दिवस के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय ब्रजेश कुमार, एसडीओ पश्चिमी व आक्सीजन बाबा उर्फ अविनाश तिरंगा शामिल हुए है।
उन्होंने बताया कि बच्चों ने मॉडल बनाया है उससे यह परिलक्षित है और विद्यालय व आने वाले पीढ़ी को यह आश्वस्त करता है कि जो देश या विश्व में जो समस्याएं है उसका निदान उनके पास होगा।
इनके पास वह क्रिएटीविटी दिख रहा है चाहे वह प्रदूषण की समस्या हो, चाहे आर्थिक स्थिति की समस्या हो सबका उन्होंने निदान सुझाया है।
उम्मीद करते है कि यह बच्चे आगे बढ़कर अपने क्रिएटिव एक्टविटी से विद्यालय और जिले का नाम रौशन करेंगे। उन्होंने बताया कि खासकर जो क्लाइमेंट चेंज है उसमें विजय पाएंगे। उन्होंने मुख्य अतिथि व सभी शिक्षकों को बाल दिवस पर बधाई दी।



