बेतिया : स्थानीय शहर के राज हाई स्कूल के कंप्यूटर सर्वर रूम में सोमवार की दोपहर में अचानक आग लग गई। बताया जाता है कि आग शार्ट सर्किट से लगी। इसके बाद धुआं निकलता देख स्कूल में भगदड़ मच गई। स्कूल के बगल में स्थित बाजार से लोग भी इस ओर दौड़े। स्कूल शहर के मध्य में अवस्थित है। आसपास में कई मुहल्ले और घनी बस्ती है। ऐसे में आग लगने का कारण जानने और आग पर काबू पाने के लिए लोग लोगों की भीड़ जमा हो गई। विद्यालय प्रबंधन की ओर से अग्निशमन को फोन कर बुलाया गया। स्थानीय स्तर पर बिजली काट दिया गया ।इस वजह से कंप्यूटर कक्ष में ही धुआं उठ कर रह गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक हरिशंकर सिंह ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। शार्ट सर्किट से आग लगी थी।
सड़क दुर्घटना में एक की मौत, दो घायल
बेतिया । शिकारपुर थाना क्षेत्र के नोनिया टोला पेट्रोल पंप के समीप शनिवार की शाम बाइक और कार की टक्कर में एक जख्मी बाइक सवार की इलाज के दौरान मौत हो गई है। मृत व्यक्ति की पहचान जिरिया लौरिया निवासी रामेश्वर राय(50) के रूप में की गई है। वही उसी बाइक पर सवार माधुरी गांव निवासी सुनील सिंह, व आलोक कुमार बुरी तरह जख्मी हो गए हैं। बताया जाता है कि उक्त तीनों एक बाइक पर सवार होकर नरकटियागंज की तरफ आ रहे थे।
उस दौरान सहोदरा मुख्य पथ पर विपरीत दिशा से जा रहे कार ने सामने से ठोकर मार दी। जिससे तीनों बुरी तरह जख्मी हो गए। वही ठोकर मारने के बाद कार चालक कार लेकर फरार हो गया। सूचना पर आसपास के लोग पहुंचे और तीनों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां तीनों की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेतिया के लिए रेफर कर दिया गया और इलाज के दौरान रामेश्वर राय की मौत हो गई। मामले में थानाध्यक्ष रामाश्रय यादव ने बताया कि सूचना मिली है। मृत के शव को अंत्यपरीक्षण के लिए बेतिया भेजा गया है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बाइक और साइकिल में टक्कर
शहर के पंडई चौक के समीप सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार बुरी तरह जख्मी हो गया है। जिसकी पहचान शिकारपुर निवासी सुजीत कुमार तिवारी के रूप में की गई है। बताया जाता है। कि वह बाइक पर सवार होकर पंडाई चौक की तरफ जा रहा था। उसकी बाइक सामने से आ रहे एक अनियंत्रित साइकिल से टकरा गई। जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया। फिर आसपास के लोग उसे इलाज के लिए मंडल अस्पताल पहुंचाए। जहां उसका प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए बेतिया के लिए रेफर कर दिया गया।


