मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर के गोशाला रोड स्थित संत जेवीयर्स जूनियर-सीनियर स्कूल में बाल दिवस मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल परिसर में कला और विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
इस प्रदर्शनी में अभिभावकों और शिक्षकों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। वहीं बच्चों ने कला और विज्ञान प्रदर्शनी में अपनी प्रतिभा प्रस्तुत कर सबको सोचने पर मजबूर कर दिया।
इस दौरान प्रदर्शनी में बच्चों ने थ्री-डी होलोग्राम प्रोजेक्टर तैयार कर प्रस्तुत किया। यह दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। यहीं नहीं बच्चों ने अपने हुनर से तैयार किए गए ड्रोन कैमरा का भी लोगों ने खूब प्रशंसा की। वहीं विद्यार्थियों ने इनके लिए अपने विद्यालयों के शिक्षकों व अभिभावकों का आभार प्रकट किया।
स्कूल के प्रिंसिपल एके दत्ता ने बताया कि प्रत्येक बाल दिवस व गांधी जयंती पर कला और विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया जाता है। कोरोना के बाद दो साल बंद था।
इसलिए इस बार फिर वृहत पैमाने पर कला और विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। बच्चे अपने से खुद साइंस पर प्रोजेक्ट तैयार कर प्रस्तुत करते है। उन्होंने बाल दिवस पर बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।








