सारण:नगरा ओपी थाना के बन्नी रेलवे हाल्ट के समीप बन्नी मेला से लौट रही लड़की से छेड़खानी के आरोप में मढ़ौरा के माधोपुर गांव निवासी युवक की हत्या तथा एक को बुरी तरह से घायल कर देने के मामले में नया मोड़ आया है। घटना के केंद्र में रही नाबालिग लड़की ने घटना के पांच दिनों बाद मृतक व घायल के खिलाफ दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने नाबालिग लड़की को बयान के लिए कोर्ट भेज दिया है। इस मामले में लड़की के भाई समेत तीन को पुलिस जेल भेज चुकी है।
रास्ते में पकड़कर किया दुष्कर्म
पुलिस के समक्ष 14 वर्षीय लड़की ने बताया कि नौ नवंबर की रात मेला से घर लौटने के क्रम में दोनों लड़कों ने उसे पकड़ लिया और मुंह बांधकर बारी-बारी से दुष्कर्म किया। लोक-लाज के भय से उसने किसी को कुछ नहीं बताया। इधर 12 नवंबर को बन्नी रेलवे हाल्ट के पास से वह गुजर रही थी तो देखा कि दोनों लड़कों को कुछ लोग पीट रहे हैं। तब उसने दोनों युवकों को पहचान लिया जिन्होंने उसके साथ दुष्कर्म किया था। इसके बाद वह हिम्मत जुटाकर थाने पहुंची और एफआइआर कराई।
दीपक की मौत, भीम का चल रहा इलाज
बता दें कि 12 नवंबर की रात मढ़ौरा के माधोपुर निवासी दो युवकों की कुछ लोगों ने जमकर पिटाई कर दी थी। पिटाई से दीपक कुमार की मौत हो गई थी जबकि भीम कुमार गंभीर रूप से घायल है। उसका इलाज कराया जा रहा है। मृतक के पिता सुरेंद्र कुमार ने इस मामले में एक नामजद समेत 15 के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई। इस आलोक में पुलिस ने तीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अब मामले में नया मोड़ आ गया है।
ओपी अध्यक्ष शिवनाथ राम ने बताया कि लड़की के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है । उस लड़की को 164 के बयान तथा मेडिकल के लिए भेजा गया है। जांच-पड़ताल की जा रही है। उन्होंने कहा कि मृतक के पिता की प्राथमिकी के आलोक में त्वरित कार्रवाई करते हुए बन्नी गांव के चंदन कुमार साह, पंडित उर्फ बिनोद गुप्ता तथा विशाल कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।



