मुजफ्फरपुर : गहना की साफ-सफाई का झां’सा देकर महिलाओं से गहना उ’ड़ाने वाले गि’रोह के चार सहित आठ बदमाशों को पुलिस टीम ने गि’रफ्तार किया है। गहना उ’ड़ाने वाला कटिहार के को’ढ़ा गिरोह से जुड़ा है।

चारों की गि’रफ्तारी कुढ़नी थाना क्षेत्र के केरमा चौक के निकट से की गई है। गि’रफ्तार किए जाने वालों में कटिहार के कोढ़ा गांव का पंकज भगत, नगर थाना के लालकोठी का विजय कुमार, बेगूसराय जिला दंडधारी थाना के तेतरी गांव का जवाहर सोनी व समस्तीपुर जिला के हसनपुर थाना के आंतापुर गांव का मनटून कुमार शामिल है।
इसके पास से दो देसी क’ट्टा, चार का’रतूस एक बाइक, एक इलेक्ट्रानिक कांटा, सोना-चांदी के गहने को साफ करने वाला तीन डिब्बा तरल पदार्थ जब्त किया गया है।

इसकी जानकारी वरीय पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने दी। मौके पर पुलिस उपाधीक्षक (पश्चिमी ) अभिषेक आनंद सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

एसएसपी ने बताया कि कुढ़नी थानाध्यक्ष अरविंद पासवान इसी थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक नागेंद्र कुमार, अदिति कुमारी, सहायक अवर निरीक्षक प्रकाश कुमार, रामायण राय व रिजर्व सशस्त्र बल के साथ रविवार की शाम गश्ती कर रहे थे। केरमा से सरमस्ता गांव की ओर जाने वाली सड़क पर सुनसान जगह पर एक बाइक के साथ चार युवक सं’दिग्ध अवस्था में खड़े थे। पुलिस ग’श्ती दल को देखकर चा’रों भागने लगे। सभी को ख’देड़ कर पकड़ा गया।
पकड़ाए पंकज,मनटुन, विजय व जवाहर ने बताया कि सफाई करने का झांसा देकर महिलाओं से धोखाधड़ी करके व नशीला पदार्थ छिड़क कर एवं ह’थियार का भ’य दिखाकर सोना-चांदी के गहने उड़ा लेता था।
एसएसपी ने बताया कि यह गिरोह जिले में काफी दिनों से सक्रिय था। इस गि’रोह में शामिल शातिर रुपये झपटने व छिनतई की घटना में शामिल रहा है। एसएसपी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार मनियारी थानाध्यक्ष संतोष रजक के नेतृत्व में प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक राजन कुमार व सशस्त्र बल के साथ जमहरू रोड में छापेमारी कर शातिर मणि उर्फ मनीष कुमार को गि’रफ्तार कर लिया। वह मनियारी थाना के मोरनिफ्स गांव का रहने वाला है। उसके पास से एक देसी कट्टा व एक कारतूस जब्त की गई है। एसएसपी ने बताया कि आ’पराधिक घ’टनाओं में उसकी सक्रियता रही हैउसके वि’रुद्ध ह’त्या के प्रयास व आर्म्स एक्ट के तहत मनियारी थाना में तीन व कुढ़नी थाना में एक मामला दर्ज है।
