साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू के परिवार पर एक बार फिर से दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। महेश अभी उनकी मां के निधन के गम से पूरी तरह से उबर भी नहीं पाए थे कि आज सुबह उनके पिता कृष्णा घट्टामनेनी का निधन हो गया है। 79 वर्ष की उम्र में कृष्णा ने हैदराबाद के प्राइवेट अस्पताल में अंतिम सांस ली। कृष्णा घट्टामनेनी एक जाने-माने तेलुगू सुपरस्टार थे। कृष्णा ने अपने फिल्मी करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कुछ दिनों पहले महेश बाबू के पिता को हार्ट अटैक आया था, जिसके तुरंत बाद ही उन्हें आनन-फानन में हैदराबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं आज यानी मंगलवार सुबह 4 बजे हैदराबाद के एक प्राइवेट अस्पताल में कार्डियक अरेस्ट की वजह से उन्होंने अंतिम सांस ली। इस खबर के सामने आने के बाद मनोरंजन जगत में शोक की लहर है। हर कोई उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
रजनीकांत भी कृष्णा के निधन से काफी दुखी हैं। उनहोंने ट्वीट कर लिखा, ‘कृष्णा गारु का निधन तेलुगु फिल्म उद्योग के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है … उनके साथ 3 फिल्मों में काम करना की बहुत सारी यादें हैं, जिन्हें मैं हमेशा संजो कर रखूंगा। उनके परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना… भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।’
एक्टर कमल हासन ने भी कृष्णा के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘तेलुगु सिनेमा के एक आइकन कृष्णा गारू नहीं रहे, उनके निधन से एक युग का अंत हो गया। मैं भाई महेश बाबू के दुख को साझा करना चाहता हूं, जिन्होंने मां, भाई और अब अपने पिता को खोने का यह तीसरा भावनात्मक सदमा झेलना पड़ रहा है। मेरी गहरी संवेदना प्रिय महेश गारू।’
सुपरस्टार कृष्णा घट्टामनेनी के निधन पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है।राधिका सरथकुमार ने ट्वीट कर लिखा, ‘कृष्णा गारू के निधन पर गहरा दुख हुआ, उन्होंने सुपरस्टार कृष्णा के रूप में एक महान छाप छोड़ी। उनकी आत्मा को शांति मिले। इस कठिन समय में उनके परिवार को मेरी तरफ से संवेदनाएं।



