बाहुबली पूर्व सांसद आनंद मोहन की पैरोल 20 नवंबर को खत्म हो रही है। खास बात यह है कि जिस दिन आनंद मोहन जेल लौटेंगे, उसी दिन उनके विधायक बेटे चेतन आनंद का जन्मदिन है। बेटे के बर्थडे सेलीब्रेशन के बाद वे कारागार पहुंचेंगे। करीब 15 वर्षों से जेल में बंद आनंद मोहन ने बुजुर्ग मां से मिलने और बेटी की सगाई के लिए पहली बार पैरोल ली थी। इस दौरान समर्थकों के साथ ही बिहार के बड़े राजनेताओं से उनकी मुलाकात की तस्वीरें आईं। सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ ही कई मंत्रियों, विधायकों से उनकी मुलाकात हुईं।
चेतन आनंद बोले- बेहद खास है यह जन्मदिन
आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद के लिए यह जन्मदिन बेहद खास है। 15 वर्षों के बाद उन्हें पिता की मौजूदगी में केक काटने का मौका मिलेगा। इससे वे बेहद खुश और भावुक भी हैं। एक निजी मीडिया से बातचीत में चेतन आनंद ने बताया कि उनका जन्मदिन 20 नवंबर को है लेकिन वे इसे 19 को ही मनाएंगे। उन्होंने कहा कि कई वर्षों तक उनका जन्मदिन नहीं मनाया गया। बाद में मां लवली आनंद ने बर्थडे मनाना शुरू किया। लेकिन यह जन्मदिन बेहद खास और सुखद अहसास वाला है।
पिता के जेल में रहने के दौरान मां ने ही माता-पिता की भूमिका निभाई। वे राजनीतिक रूप से भी काफी सक्रिय रहीं। पिता के समर्थकों को एकजुट और सक्रिय रखा। विषम परिस्थितियों में भी वे आयरन लेडी की तरह खड़ी रहीं। चाहे बात कोर्ट की हो या फिर उन्हें पालने की, मां का योगदान अतुलनीय है। चेतन आनंद बचपन की यादों में खो जाते हैं। कहते हैं कि पापा उन्हें बैठाकर पढ़ाते थे। खासकर हिंदी विषय पर उनकी अच्छी पकड़ थी। वे तो शिक्षक की गलती भी पकड़ लेते थे। उनकी प्रतिभा लेखक के रूप में सामने आई है। गौरतलब है कि आनंद मोहन की अधिवक्ता पुत्री सुरभि मोहन की सगाई बीते दिनों पटना में हुई। इनके दामाद राजहंस आइआरटीएस के अधिकारी हैं। सगाई समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत कई बड़े राजनेता शामिल हुए थे।





