भागलपुर: मोजाहिदपुर अंचल थानाक्षेत्र के हसनगंज में गुरुवार की सुबह बबलू साह के घर भीषण आग लगने से अफरातफरी मच गई। आग की चपेट में आने पर घर में रखे दो गैस सिलिंडर भी फट गए जिससे आग चारों तरफ फैल गया। पड़ोस में रहने वाले घरों से निकल कर सड़क पर आ गए। बबलू साह के जिस कमरे में आग लगी, वहां काफी मात्रा में केरोसिन डंप कर कर रखा गया था। जिसमें आग कैसे लगी अभी इसका सही आकलन अग्निशमन दल नहीं कर सका है। लेकिन आग पहले केरोसिन के भरे बड़े-बड़े गैलन में लगी थी, जिसके बाद गैस सिलिंडर को चपेट में ले लिया। जिससे दो जोरदार धमाके हुए थे।
हालांकि आग लगने से किसी के जानमाल को क्षति नहीं पहुंची। बबलू केरोसिन के कारोबार से पहले जुड़ा था। अगलगी के कुछ देर बाद ही मोजाहिदपुर और बबरगंज की पुलिस मौके पर पहुंच गई। अग्निशमन दस्ता भी आग पर काबू पाने जल्द ही पहुंच गया लेकिन हादसे वाली जगह पर अग्निशमन की बड़ी गाड़ी नहीं पहुंच सकी। अग्निशमन दल के पदाधिकारी ने छोटी गाड़ी मंगाई जो आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। अमूमन आग लगने पर बचाव कार्य में अग्निशमन दल के आने के पहले स्थानीय लोग ही तत्परता दिखाने लगते लेकिन सिलिंडर के फटने के कारण स्थानीय लोग आग बुझाने का प्रयास करने का साहस नहीं जुटा पा रहे थे। आग की लपट के साथ धुएं का गुबार तेजी से चारों तरफ फैल गया। अग्निशमन दल को मशक्कत बाद आग बुझाने में कामयाबी मिली।
अग्निशमन पदाधिकारी आग लगने के कारण और आग से संपत्ति के होने वाले नुकसान का आकलन कर रहे हैं। इधर आग लगने को लेकर स्थानीय लोगों में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि हाल में हुई एक छापेमारी में भारी मात्रा में इलाके में दो कारोबारी भाइयों के पास से केरोसिन बरामद की गई थी। बाद में छापेमारी टीम ने कथित रूप से नजराना लेकर केरोसिन वापस कर उसकी जगह पर कम मात्रा में डीजल रखवा दिया था। केरोसिन के बदले डीजल रखने वाले धंधेबाज से करीब आठ हजार लीटर केरोसिन लाकर उसे डंप करने की चर्चा लोग कर रहे थे। भारी मात्रा में केरोसिन बबलू साह के घर में रखे जाने की चर्चा मोहल्ले में है। हालांकि बबलू साह केरोसिन के भंडारण की बात से इनकार किया है।




