नवादा के रजौली थाना क्षेत्र के बहादुरपुर में जमीनी विवाद को लेकर उदय यादव और छोटेलाल यादव में 4 कट्ठा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी को लेकर गुरुवार को दोनों के बीच विवाद शुरू हुआ और देखते ही देखते मारपीट होने लगी। इस मारपीट में उदय यादव बुरी तरह से घायल हो गया। घायल को परिजनों ने अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया है।
जबकि मृतक के भतीजे अनीश कुमार का इलाज अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है। घटना की जानकारी मिलने के बाद आनन-फानन में थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी बहादुरपुर गांव पहुंचे हैं और मारपीट में संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रहे हैं। बता दें कि उक्त दोनों गोतिया हैं। अन्य जानकारी प्राप्त की जा रही है। 




