मुजफ्फरपुर: सोनपुर रेल मंडल के गड़हरा यार्ड से भारी मात्रा में चोरी हुए रेल इंजन के स्क्रैप सदर थाना क्षेत्र की एक कबाड़ दुकान से बरामद किए गए हैं। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की छापेमारी में ये स्क्रैप बरामद किए गए हैं। सीआरसीएफ के एक रिटायर गार्ड को लेकर आई कई जिले के आरपीएफ की टीम ने प्रभात नगर मुहल्ले में यह छापेमारी हुई। बताया जा रहा कि सुरंग बनाकर इंजन के स्क्रैप की चोरी की जाती रही। इसमें जवान की भी संलिप्तता है।
छापेमार दल का नेतृत्व आरपीएफ के पूर्व मध्य रेल मुख्यालय के इंटरनल विजिलेंस आफिसर शम्मी अखतर खान कर रहे हैं। मौके पर गड़हरा आरपीएफ इंस्पेक्टर सुनील कुमार पांडेय के अलावा मुजफ्फरपुर आरपीएफ इंस्पेक्टर पीएस दुबे, नारायणपुर अनंत स्टेशन के आरपीएफ इंस्पेक्टर मनोज कुमार के अलावा सीआई इंस्पेक्टर सोनपुर बीके तिवारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद हैं। छापेमारी देर रात तक जारी है। रेलवे 20 लाख की चोरी का दावा कर रहा है। हकीकत में 16 रेल इंजनों के स्क्रैप की कीमत करोड़ों में हो सकती है।





