आरा. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार की नीतीश सरकार पर करारा प्रहार किया है. आरा में पिछले कई दिनों से हुई हत्या की 10 अलग-अलग घटनाओं के बाद आरा पहुंचे चिराग पासवान ने न केवल पीड़ित परिवारों से मुलाकात की बल्कि आरा शहर में एक पदयात्रा भी निकाली. इस दौरान चिराग पासवान के साथ भारी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता भी मौजूद थे. चिराग पासवान ने भोजपुर जिले के संदेश प्रखंड के कोरी गांव के अलावा आरा शहर के शीतल टोला, कनकपुरी महाजन टोली और मिल रोड स्थित अलग-अलग परिवारों से मुलाकात की और उनके परिवार में हुई हत्या की घटना की तीव्र निंदा करते हुए दोषियों को सजा दिलाने का भरोसा दिलाया.
इसके बाद चिराग पासवान के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल में डीएम से भी मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा. आरा में पत्रकारों से बात करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में आज किस तरह से भय, अत्याचार और दहशत का माहौल है यह किसी से कहने की बात नहीं है. उन्होंने कहा कि अब बिहार की जनता को बेसब्री से नए विकल्प तलाश है. बिहार में पहले भी हत्यायें हुई हैं लेकिन जिस तरह से भोजपुर में लगातार हत्याओं का दौर चला है वह सच में काफी सोचने वाली बात है. उन्होंने कहा कि टारगेट किलिंग जैसे रूप में बिहार में अलग-अलग जिलों में हत्या की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. चाहे वह किसी भी जाति का व्यक्ति हो या फिर व्यवसायी हो उन्हें चुन-चुनकर अपराधी निशाना बना रहे हैं.
चिराग ने कहा कि बिहार की निकम्मी सरकार मौन है. 10 लोगों की हत्या होने के बाद भी न तो सीएम नीतीश कुमार और न ही डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भोजपुर पहुंचे. उन्होंने कहा कि बिहार में लगातार हो रही हत्याओं के बीच कई करीबियों को मैं खो चुका हूं लेकिन दुख की इस घड़ी में सरकार की तरफ से कोई सुनने वाला नहीं है. चिराग ने कहा कि सरकार मुआवजा देने की घोषणा तो करती है लेकिन जब आप हकीकत जानने पहुंचते हैं तो आपको पता चलता है कि कितनी कम मात्रा में लोगों को सरकार की तरफ से मदद मिली है.
तेजस्वी यादव ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि जब छोटे भाई तेजस्वी बिहार के डिप्टी सीएम बने थे तो मैंने उन्हें व्यक्तिगत रूप से बधाई दी थी और मुझे पूरा उम्मीद था कि वह बिहार के भरोसे पर खरे उतरेंगे लेकिन चाचा के साथ काम करते करते वह भी इस मामले में पूरी तरह से फेल साबित हुए हैं. उन्होंने कहा कि जो परिवार 5 साल से पुलिसिया संरक्षण की गुहार लगा रहा है क्या उस परिवार को संरक्षण नहीं मिलना चाहिए था. 5 साल से भी सुरक्षा नहीं मिलने के कारण हमारी पार्टी के नेता बम पासवान के बेटे की हत्या कर दी गई लेकिन पुलिस अब तक मौन है.
उन्होंने कहा कि सरकार घोषणा तो करती है कि सरकारी नौकरियां दी जाएंगी लेकिन कितने परिवारों को सही रूप से इस योजना का लाभ मिल चुका है. बिहार में कहने को 7 दिनों के गठबंधन की सरकार है लेकिन यह पूरी तरह से फेल है. चिराग पासवान ने चुटकी लेते हुए कहा कि बिहार में पहले लोगों को पोस्टिंग दी जा रही है और उसके बाद उनको बुलाकर नियुक्ति पत्र बांटे जा रहे हैं. चिराग पासवान के साथ बिहार बचाओ पदयात्रा में जहानाबाद के पूर्व सांसद डॉ अरुण कुमार, संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष हुलास पांडेय, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रेणु कुशवाहा, लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, वेद प्रकाश पांडे धीरेंद्र कुमार मुन्ना, राजेश्वर पासवान सहित कई लोग उपस्थित थे.


