मुजफ्फरपुर: शुक्रवार को रामदयालु सिंह महाविद्यालय स्थित श्री कृष्ण सभा भवन में मुनिलाल सागर संयोजक मेघा प्रतियोगिता परीक्षा 2022 का आयोजन किया गया।
यह कार्यक्रम भारत सरकार के पूर्व मंत्री एवं वंचितों के मसीहा स्व० कैप्टन जयनारायण निषाद की जयंती के अवसर पर आयोजित किया गया। जिसमें कैप्टन निषाद फाउण्डेशन, मुजफ्फरपुर द्वारा 16 प्रखंडों के सफल परीक्षार्थीयों के बीच फाईनल मेघा प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षोपरांत सफल बीस मेघावी छात्र एवं छात्राओं के बीच पुरस्कार सहित सैमसंग का टैबलेट एवं द्वितीय पुरस्कार में एटसन कम्पनी की साईकिल दी गई।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व अध्यक्ष, डॉ० भगवानलाल सहनी, पूर्व सदस्या निलम सहनी, पूर्व प्रखण्ड प्रमुख ललन सहनी, पूर्व सेना अधिकारी कैप्टन कमलेश सहनी, वरिष्ठ समाजसेवीश्री मुकेश निषाद, निदेशक (परियोजना) REGREEN EXCEL EPC India Pvt. Ltd. आशुतोष सिंह, इस कार्यक्रम के निवेदक अजय संसद निषाद, पूर्व सभापति रमा निषाद , हाजीपुर संस्थापक : कैप्टन निषाद फाउण्डेशन तथा राष्ट्रीय पिछड़ावर्ग आयोग विशिष्ट अतिथिगण मौजूद रहें।






