सीतामढ़ी : मुजफ्फरपुर-सोनबरसा एचएच-22 पर महिंदवारा में पति-पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी गई। चाकू गोदकर अधेड़ दंपती को मौत के घाट उतारा गया है। महिंदवारा थाना क्षेत्र के शाहपुर समौल गांव में गुरुवार देररात सीताराम राय (60 वर्ष) व उनकी पत्नी फूलो देवी (55 वर्ष) सोए हुए थे। तभी उनपर हमला हुआ। उनका पुत्र बगल के कमरे में सोया हुआ था और हत्याकांड की उसे भनक नहीं लगी। हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। घटनास्थल से एक पिस्टल भी बरामद हुई है।
लेन-देन में ही हत्या की आशंका
एसडीपीओ सदर सुबोध कुमार बोले, अभी कुछ कहा नहीं जा सकता, क्योंकि सीताराम राय काफी अर्से से मनी लान्ड्रिंग के धंधे से जुड़े थे। लेन-देन में ही हत्या की आशंका लगती है। इस घटना से गांव में गम व गुस्से का माहौल है। स्थानीय विधायक पंकज कुमार मिश्रा भी पहुंचे। आक्रोशितों को समझाकर धैर्य से काम लेने की अपील की।







