पटना: राजधानी पटना में एटीएम चोरों का गिरोह एक बार फिर से सक्रिय हो गया है. एटीएम में धावा बोलने वाले इन गिरोहों ने अब अपना तरीका बदल दिया है, पहले के गिरोह एटीएम तोड़कर रुपए निकालते थे लेकिन अब ऐसे गिरोह पूरी मशीन ही उखाड़कर ले जाने लगे हैं. पटना में एक स्कार्पियो से आए बदमाशों ने केवल तीन मिनट में एटीएम उखाड़ लिया और फरार हो गये.
पॉश इलाके कंकड़बाग में चोरों ने चोरी की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया हैं. दरअसल, एटीएम में चोरी करने आए गिरोह के लोगों ने रुपए निकालने के बजाय एटीएम उखाड़ लिया और उसे अपने साथ ले गए इस घटना से पटना पुलिस में खलबली मच गई हैं. 10 साल पहले इस तरह के गिरोहों का चोरी करने का अलग तरीका था उसमें गिरोह के सदस्य एटीएम तोड़कर रुपए निकालने में अक्सर अधिक समय लगता था, जिस कारण गिरोह के सदस्य मौके पर ही पकड़े जा रहे थे, इसे देखते हुए ऐसे गिरोह अब पूरी मशीन ही उखाड़कर ले जाने लगे हैं.
घटना राजधानी के सबसे सुरक्षित जगहों में से एक और पॉश इलाके कंकड़बाग थाना क्षेत्र के अशोक नगर रोड नंबर 14 की आरएमएस कालोनी की बताई जा रही है. चोरों ने इस इलाके में स्थित इंडीकैश के एटीएम को उखाड़ लिया और स्कार्पियो से लेकर भाग निकले. एटीएम रूम में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी चोर नोंच कर साथ लिए चले गए. चोरों ने चोरी कर वारदात के समय अपनी तरफ से भले ही सावधानी बरती हो लेकिन उनकी तस्वीर बगल की दुकानों में लगे कैमरों में कैद हो गई है. जानकारी के मुताबिक, एटीएम में तीन लाख नगदी होने की बात सामने आई है. एटीएम की देखरेख करने वाली एजेंसी के अधिकारी की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.
घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, अपराधी रात करीब 12 बजकर 30 मिनट पर आए और तीन मिनट में वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. वो क्रीम कलर की पुरानी स्कार्पियो से आए थे. गाड़ी स्टार्ट करने के बाद वे आसानी से न्यू बाईपास की तरफ भाग निकले.





