अरवल: बिहार के अरवल में दिल्ली से प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी को जमकर पीटा गया। बेरहमी से पीटने की वजह से युवक अर्धबेहोश हो गया। जिसके बाद उसे सड़क किनारे फेंक दिया गया। बताया जाता है कि दोनों के बीच काफी वक्त से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिले के छोटी अहियापुर गांव निवासी प्रमोद कुमार को प्रेम प्रसंग में अगवा कर प्रेमिका के परिवार वालों ने जमकर धुनाई कर दी। सूचना पर आए स्वजनों ने उसे सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया।
दिल्ली से प्रेमिका से मिलने आया था प्रेमी
दरअसल, युवक व गांव की ही युवती के बीच प्रेम प्रसंग एक साल से चल रहा था। इसी बीच युवक कमाने के लिए दिल्ली चला गया। हालांकि मोबाइल पर दोनों की बात होती रही। दोनों के प्रेम प्रसंग की जानकारी लड़की के परिवार वालों को लग गई। लड़की के परिवार वालों ने युवक को लड़की से फोन कराकर अरवल बुलाया।
आरा स्टेशन पर युवक को किया अगवा
दिल्ली से युवक ट्रेन से आरा स्टेशन पर उतरा, वहां से बस से अरवल जाने की तैयारी में था। तभी पूर्व से घात लगाए लड़की के स्वजनों ने युवक को अगवा कर लिया। वहां से वो लोग उसे पटना से सटे बिहटा लेकर आए। प्रमोद का आरोप है कि उसके बाद उसे एक कमरे में बंदकर उसकी जमकर पिटाई की। अर्धबेहोश होने पर सड़क किनारे फेंक दिया। फिलहाल युवक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। उसने सदर थाने की पुलिस को दिए अपने बयान में तीन लोगों को आरोपित किया है। युवक के अनुसार लड़की वाले के कुछ परिवार बिहटा में रहते हैं। बहरहाल, पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।






